Exclusive: CM नायब सिंह सैनी ने की केंद्र सरकार के बजट की तारीफ, बोले- 'युवाओं, गरीबों और...'
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश बजट अन्नदाता पर केंद्रित है. हमारा समाज बेहतर होगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए साधन बनेंगे.

Nayab Singh Saini News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्र सरकार की ओर से पेश बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत ही शानदार बजट पेश किया है. इसमें युवाओं, गरीबों और महिलाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है और उनके कल्याण पर फोकस किया गया है.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट अन्नदाता पर केन्द्रित है. हमारा समाज बेहतर होगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए साधन बनेंगे.
यमुना को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यमुना में प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, '' अरविंद केजरीवाल बहुत शार्प दिमाग का है. ये झूठ बोलता है. पिछली बार कहा था कि 2025 तक हम यमुना को पूरा साफ़ कर देंगे लेकिन अब 2025 आ गया है. अब ये बेशर्म की तरह वोट मांगने भी आ गए. ये भी बता दें कि वो किस मुंह से वोट मांग रहे हैं. अब वो ध्यान डायवर्ट कर रहे हैं क्योंकि वह खुद काम कर नहीं सकते तो इधर उधर ठीकरा फोड़ रहे हैं.''
सीएम सैनी ने अरविंद केजरीवाल को किया चैलेंज
उन्होंने आगे कहा, ''मैं अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करता हूं कि जहां हरियाणा का पानी दिल्ली में घुसता है पल्ला गांव में, वहां पर वो मेरे साथ चलें और मैं उनके सामने पानी पी लूंगा और वहां नहाऊंगा. उन्होंने कहा था कि मैं यमुना को साफ़ कर दूंगा और वहां का पानी भी वो पी कर दिखाए तो मान जाऊंगा कि कौन सही और कौन गलत है.''
मेरा वीडियो एडिट किया गया- नायब सिंह सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा, ''इन्होंने अभी तक कोई प्लांट नहीं लगाया. नदी को साफ़ करने में कोई मेहनत नहीं की. किसी तालाब की सफाई नहीं की. मेरा वीडियो एडिट किया गया है और उसके बाद वो सब जगह फैलाया जा रहा है. इनकी पार्टी वाले मेरा वीडियो एडिट करके इधर उधर भेजते हैं. दिल्ली हमारा परिवार है, हम अपने परिवार को कैसे जहर पिलाएगे?''
झूठ बोलकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं- सैनी
नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा, ''अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं लेकिन अब दिल्ली के लोग समझ चुके हैं और इस बार उन्हें हराकर हमें जिता रहे हैं.''
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में 8 IAS अधिकारियों का तबादला, लिस्ट में अंबाला डिप्टी कमिश्नर का नाम भी शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

