'दोनों दलों में...', कांग्रेस- AAP गठबंधन पर CM नायब सिंह सैनी का बड़ा दावा
Haryana Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस और आप दोनों दलों के अंदर भय है, दोनों भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं. ये सिर्फ अपना उल्लू सीधा करना जानते हैं.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी बढ़ी हुई है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अभी भी तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हुई है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने AAP-कांग्रेस अलायंस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दोनों विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी करार दिया है.
कांग्रेस-AAP गठबंधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "दोनों दलों के अंदर भय है, दोनों भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं. ये सिर्फ अपना उल्लू सीधा करना जानते हैं''
कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा, ''हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है चाहे कांग्रेस एक गठबंधन करे, चाहे वह दस गठबंधन करे कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है हरियाणा में बीजेपी की सरकार तीसरी बार बड़ी बहुमत से बनने जा रही है."
कांग्रेस के नेतृत्व में विकास नहीं विनाश होगा- सीएम सैनी
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, '' आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियां लोगों को बरगला कर के अपना उल्लू सीधा करना चाहती है. अब लोग समझ चुके हैं कि इनके नेतृत्व में विकास नहीं सिर्फ विनाश हो सकता है.'' उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 14 तारीख को कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री की रैली होनी है.''
हरियाणा के CM ने पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को जान से मारने की मिली धमकी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें ऐसी कोई धमकी आई है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे. बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से उन्हें व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज आया था, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सोनीपत के बहालगढ़ थाने में की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:
'जो हमने सहा वो तो हम भूल गए लेकिन...', जींद में विनेश फोगाट ने कही 'दिल की बात'