Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही घमासान मचा है. पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बहुत ही सोच समझकर प्रत्याशियों को उतारा है. उन्होंने कहा है कि किसी ने पार्टी नहीं छोड़ी है.
बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही बागवत शुरु हो गई है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''हम बात कर रहे हैं. किसी ने पार्टी नहीं छोड़ी है. कर्णदेव कंबोज, लक्ष्मण नापा जी हमारे सीनियर लीडर है, सीनियर कार्यकर्ता हैं. कमल का फूल एक जगह रहेगा. वो दो जगह नहीं जा सकता है क्योंकि एक फूल है लेने वाले कई हैं. देना एक को है, ऐसे में हम उन्हें समझाएंगे.''
मीडिया से बातचीत में उन्होंने आगे कहा, ''सरकार हमारी आएगी और हम सभी मिलकर काम को आगे बढ़ाएंगे. हरियाणा प्रदेश के विकास के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता और सभी नेता एकजुटता से तीसरी बार सरकार बना रहे हैं. प्रचार का काम तेजी से चल रहा है. दूसरी लिस्ट पर भी मंथन का काम चल रहा है और जल्द ही ये जारी हो जाएगी.''
सीएम सैनी ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने काफी विचार करके प्रत्याशियों को उतारा है. सभी प्रत्याशियों को मैं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. पहली लिस्ट जारी हुई है. इसमें 67 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी आए हैं. आज हरियाणा प्रदेश की जनता का आशीर्वाद, उनका प्यार आज बीजेपी के साथ है. पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए हैं, आज हर व्यक्ति उस बात की चर्चा कर रहा है.''
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के मजबूत प्रधानमंत्री बने हैं. उनके दिशा निर्देश में हरियाणा में भी लोगों ने मन बना लिया है कि तीसरी बार सरकार बनेगी और हरियाणा नई ऊचाइंयों को छुए. माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उनका जो संकल्प है, उन्होंने जो कहा कि 2047 तक भारत पूरी दुनिया का सिरमौर बनेगा.
उन्होंने आगे कहा, ''ये विकसित राष्ट्र बनेगा और उस विकसित राष्ट्र में हमारे हरियाणा के लोग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर बहुत बड़े मैंडेट के साथ तीसरी बार हरियाणा प्रदेश के अंदर सरकार बना रहे हैं. मेरा लोगों से अपील है कि ये लोकतंत्र का पर्व है, इसमें ज्यादा संख्या में लोग वोट करें. इसकी खूबसूरती तभी है जब हम लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें:
Haryana Election 2024: क्या मुख्यमंत्री की सीट बदल हरियाणा जीत पाएगी BJP?