हरियाणा में PM आवास योजना की पहली किस्त जारी, 16 शहरों में प्लॉट के लिए बुकिंग पोर्टल खुला
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि16 शहरों में 15,696 प्लॉटों की बुकिंग के लिए 17 मार्च 2025 से 'बुकिंग पोर्टल' खोल दिया गया है.

Nayab Singh Saini News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार (20 मार्च) को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त जारी कर दी है. इसके तहत पात्र लाभार्थियों को मकान बनवाने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में कुल 463 करोड़ में से पहली किस्त के रूप में 150 करोड़ जारी किए गए हैं. इसके साथ ही 16 शहरों में 15,696 प्लॉटों की बुकिंग के लिए 17 मार्च, 2025 से "बुकिंग पोर्टल" खोल दिया गया है.
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कहा, ''अमली जामा पहनाने के लिए सभी लोगों ने जीरो ग्राउंड पर जो मेहनत किया है, मैं इसके लिए आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. आज हमारे लिए बड़ी खुशी और गर्व की बात भी है कि हम प्रदेश के 36 हजार ऐसे परिवार, 'जिनका सपना घर हो अपना', इस सपने को साकार करने के लिए 151 करोड़ रुपये की पहली किस्त आज जारी हुई है. ये किस्त जारी होते ही मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है, सभी लाभार्थियों को इसके लिए बधाई देता हूं.''
आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत गरीब लाभार्थी परिवारों के लिए ₹150 करोड़ की पहली किस्त जारी करके मैं बहुत खुशी और गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। pic.twitter.com/q60a5TE7V6
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 20, 2025
अबतक 76 हजार 141 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता- सैनी
नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए आगे कहा, ''प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में अबतक 76 हजार 141 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है. मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत हमने 14 शहरों में 15 हजार 256 परिवारों को पक्के मकान बनवाने के लिए विभिन्न सेक्टर्स में 30-30 गज के प्लॉट भी अलॉट किए हैं. इसमें बुनियादी सुविधाएं जैसे- सीवेज, पीने के पानी की व्यवस्था, सड़क, बिजली आदि उपलब्ध कराई जाएगी.''
16 शहरों में 15,696 प्लॉटों की बुकिंग के लिए 17 मार्च, 2025 से "बुकिंग पोर्टल" खोल दिया गया है। इसी प्रकार, "प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0" के तहत आवेदन प्रक्रिया चल रही है।#TripleEngineSarkar #ViksitHaryana #NonStopHaryana #PMAY pic.twitter.com/3QG94XSCSX
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 20, 2025
16 शहरों में 15696 प्लॉटों के लिए बुकिंग पोर्टल खुला
उन्होंने आगे बताया, ''इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए शहरों में 16 शहरों में 15,696 प्लॉटों की बुकिंग के लिए 17 मार्च, 2025 से "बुकिंग पोर्टल" खोल दिया गया है. इसके बारे में भी हम लोगों को जागरूक करें, इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0" के तहत भी आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत लगभग एक लाख लोगों ने आवेदन भी किया है, इनके सत्यापन का काम चल रहा है. इसके बाद सभी पात्र परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा दी जाएगी.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
