Watch: सीएम सैनी के सामने भूपेंद्र हुड्डा ने अनिल विज से क्या कहा, हंसने लगे तीनों दिग्गज
Haryana News: हरियाणा में शुक्रवार (25 अक्टूबर) को BJP विधायक हरविंदर कल्याण को स्पीकर चुन लिया गया. नए विधानसभा अध्यक्ष को बधाई के दौरान सदन में भूपेंद्र हुड्डा और अनिल विज में दिलचस्प बातचीत हुई.
![Watch: सीएम सैनी के सामने भूपेंद्र हुड्डा ने अनिल विज से क्या कहा, हंसने लगे तीनों दिग्गज Nayab Singh Saini CM With Bhupinder Singh Hooda Talk To Anil Vij Minister Reactions in Haryana Assembly Speaker Harvinder Kalyan Watch: सीएम सैनी के सामने भूपेंद्र हुड्डा ने अनिल विज से क्या कहा, हंसने लगे तीनों दिग्गज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/68b5a8894faa32f271554c95ec7c2adf1729863744443129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Politics: हरियाणा में नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार (25 अक्टूबर) को 15वीं राज्य विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाने का कार्यक्रम हुआ. वहीं, बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण को सर्वसम्मति से हरियाणा विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया. इस दौरान पहले ही दिन सदन में दिलचस्प नजारा दिखा. सदन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य के मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज से कुछ ऐसा कहा जिसके बाद तीनों नेता हंसते हुए दिखे.
दरअसल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मंत्री अनिल विज समेत कई नेता हरियाणा विधानसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर हरविंदर कल्याण को बधाई दे रहे थे. फोटो सेशन चल रहा था. इसी दौरान स्पीकर के आसन के पास भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अपने धुर विरोधी नेता अनिल विज से भी मुलाकात हुई.
#WATCH | Chandigarh: Haryana CM Nayab Singh Saini and Congress MLA Bhupinder Singh Hooda congratulate the newly elected Speaker of Haryana Assembly Harvinder Kalyan
— ANI (@ANI) October 25, 2024
(Video Source: Haryana Assembly) pic.twitter.com/C6R8sB7rnt
भूपेंद्र हुड्डा ने अनिल विज से क्या कहा?
इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री से मजाकिया लहजे में कुछ कहते नजर आए, जिसके बाद अनिल विज ने हाथ के इशारे से मैं नहीं...मैं नहीं कहते दिखे. फिर तीनों नेता मुस्कुराने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान अक्सर अनिल विज अपने विरोधी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए नजर आते थे. प्रचार अभियान के दौरान वो भ्रष्टाचार समेत कई दूसरे मुद्दे पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम को घेरते दिखते थे. लेकिन शुक्रवार को सदन में जब दोनों नेता मिले तो कुछ देर के लिए वो पुरानी बातों को शायद भूल गए.
हरविंदर कल्याण बने स्पीकर
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में स्पीकर के लिए हरविंदर कल्याण के नाम का एक प्रस्ताव रखा, जबकि बीजेपी विधायक रणबीर गंगवा ने प्रस्ताव का समर्थन किया. कल्याण करनाल जिले के घरौंडा से तीन बार के विधायक हैं. कल्याण को विधानसभाध्यक्ष चुने जाने से पहले प्रोटेम स्पीकर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कादियान ने 90 सदस्यीय विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी.
ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने ली शपथ, लगाए ये नारे, कहा- 'मेरी लड़ाई उस दिन से...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)