Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में हुए कामकाज की तुलनात्मक रिपोर्ट पेश की. सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष हमारी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों की जमीन को लूटकर दामादों को दे दिया जाता था. एक भी इंच किसान की हमारी सरकार ने नहीं ली है.


सीएम सैनी ने कहा, ''जब से मुझे हरियाणा के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है, हमने लगातार हरियाणा के विकास के लिए काम किया है. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा का विकास रोक दिया. मुझे 51 दिनों तक हरियाणा की जनता की सेवा करने का मौका मिला और सरकार ने हरियाणा के विकास और कल्याण के लिए 126 फैसले लिए. कांग्रेस पार्टी यह भ्रम फैला रही है कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए कुछ नहीं किया..."






अपनी सरकार के काम गिनाते हुए सीएम सैनी ने कहा, ''ट्रांसफर के लिए दलालों के चक्कर काटने पड़ते थे. ट्रांसफर की आज ऑनलाइन सुविधा है, एक बटन का काम है. कांग्रेस के समय में HSIDC, बिजली घाटे में था, आज इन घाटे से उबारने का काम हम लोगों ने किया है.'' 


हमारे सयम में किसान पर नहीं चली गोलियां- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने आगे हमलावर अंदाज में कहा, ''दलितों के ऊपर उनकी सरकार में अत्याचार होते थे. कोई नहीं भूला है. हमारी सरकार के अंदर किसानों के ऊपर कभी गोलियां नहीं चली हैं. इन्होंने किसानों के ऊपर गोलियां चलाई हैं. कांग्रेस ने सिर्फ झूठ की राजनीति की है.'' आगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में किसानों, दलितों और बुजुर्गों के आंसू देखने वाला कोई नहीं था और ये आज हमसे हिसाब मांगते हैं.


हमारी सरकार में दोगुना काम हुआ- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा, ''ये (कांग्रेस) बीपीएल परिवारों को मकान मरम्मत के लिए 25 हजार रुपये देते थे, हमने 80 हजार दिया. कांग्रेस के वक्त तो आधा पैसा किसी और की जेब में जाता था, गरीब की हाथ में नहीं जाता था. इन्होंने गरीबों को तड़पाया है. उनकी बातों में आने वाला नहीं हैं. निशक्त पेंशन की राशि कांग्रेस के समय 171 करोड़ थी 628 करोड़ रुपये कर दी. दोगुना से ज्यादा हमारी सरकार काम कर रही है.''


मेरे पांच सवाल का ही जवाब दे दें हुड्डा साहब - सैनी
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला करते हुए सीएम सैनी ने कहा, ''हमने 10 सवाल पूछा था आपके पास जवाब नहीं है तो पांच दे दीजिए हुड्डा साहब, करने के लिए कुछ होता है तो जवाब देते ना.  इन्होंने प्रॉपर्टी बनाई है लेकिन ईडी ने पट्टी नहीं बांध रखी है वह तो देखेगी.''


ये भी पढ़ें- क्या कांग्रेस ने हरियाणा के लिए जारी कर दी कैंडिडेट की लिस्ट? वायरल फोटो पर आया पार्टी का जवाब