हरियाणा में बड़ी जीत के बाद भी BJP को कैसे लगा झटका? CM सैनी के 10 में से आठ मंत्री हारे, स्पीकर को भी झटका
Haryana Election Results: हरियाणा चुनाव 2024 में BJP को जीत मिली लेकिन CM सैनी के 8 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता चुनाव हार गए.
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को यूं तो बड़ी जीत हासिल हुई है, लेकिन सीएम नायब सिंह सैनी के 10 में से आठ मंत्री और स्पीकर चुनाव हार गए हैं, केवल दो ही मंत्री जीत सके. जिन आठ मंत्रियों की हार हुई है, वो हैं-
ज्ञानचंद गुप्ता (स्पीकर)- पंचकूला
सुभाष सुधा- थानेसर
संजय सिंह- नूंह
असीम गोयल- अंबाला सिटी
कमल गुप्ता- हिसार
कंवर पाल- जगाधरी
जेपी दलाल- लोहारू
अभे सिंह यादव- नांगल चौधरी
रणजीत सिंह चौटाला- रानियां (निर्दलीय)
हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर के दावे के बावजूद बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, लेकिन आठ मंत्रियों की हार बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इनमें रानियां सीटे से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला भी शामिल हैं, जिनका बीजेपी ने टिकट काट दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि, उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था. इस सीट पर INLD के अर्जुन चौटाला की जीत हुई है. रणजीत सिंह चौटाला को लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिसार से टिकट दिया था, लेकिन यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
सीएम नायब सैनी के इन मंत्रियों को मिली हार
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भी पंचकूला सीट पर कांग्रेस के चंदर मोहन ने हरा दिया. इसके अलावा, बीजेपी के सुभाष सुधा को थानेसर में कांग्रेस के अशोक अरोड़ा ने तीन हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया था.
नूंह में बीजेपी के संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे. ये सीट कांग्रेस के आफताब अहदम ने INLD उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 46 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त देकर जीती है. सीएम सैनी के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता असीम गोयल भी अंबाला सिटी सीट से हार गए. कांग्रेस के निर्मल सिंह मोहरा ने उन्हें 11,131 मतों से हराया.
हिसार-लोहारू और नांगल चौधरी भी हारी बीजेपी
हिसार में बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर आकर हार गए. यहां से निर्दलीय उम्मीदार सावित्री जिंदल को बड़ी जीत मिली, जिन्होंने कांग्रेस के राम निवास रारा को हराया. इसके अलावा, जगाधरी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कंवर पाल को कांग्रेस के अकरम खान के हाथों हार मिली.
लोहारू में जय प्रकाश दलाल को कांग्रेस उम्मीदवार राजबीर फरटिया ने महज 792 वोटों के अंतर से हराया. वहीं, बीजेपी के अभे सिंह यादव को नांगल चौधरी सीट से कांग्रेस की मंजू चौधरी ने हरा दिया है.
इन दो मंत्रियों की हुई जीत
जीतने वाले मंत्रियों में पानीपत ग्रामीण सीट से राज्यमंत्री महिपाल ढांडा और बल्लभगढ़ सीट से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस: सीटें और वोट शेयर बढ़ा, 2019-2024 में भी ताकत बढ़ी, फिर भी बढ़ गया सत्ता में वापसी का इंतजार