Nayab Singh Saini Attack On Congress: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश का विकास हो क्योंकि वे ज्यादातर समय सत्ता में रहे हैं. जब से पीएम मोदी ने सत्ता संभाली है, वह देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने हमला बोलते हुए आगे कहा कि हर बात का विरोध करना कांग्रेस के डीएनए में है. उन्हें अब समझ आ गया है कि वे 2029 में भी नहीं आने वाले हैं.


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर ट्वीट को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ''खरगे साहब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. कांग्रेस को देश के लोगों ने नकार दिया है. इनके पास ट्वीट करने के अलावा कुछ रहा नहीं है. 'वन नेशन और वन इलेक्शन' से देश को भी लाभ होगा और विकास की गति भी तेज होगी.''






नरेंद्र मोदी नॉनस्टॉप विकास का काम कर रहे- नायब सिंह सैनी


उन्होंने आगे कहा, ''जिस गति से 2014 से लेकर नरेंद्र मोदी नॉनस्टॉप देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने आज तक इस प्रकार से देश को आगे ले जाने का काम नहीं किया, उन्होंने बहुत ही धीमी गति से देश को आगे बढ़ाने का काम किया. लेकिन नरेंद्र मोदी जी तेज गति से देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, इसे हर कोई महसूस भी कर रहा है. आज देश भी देख रहा है कि तेज गति से हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है.'' 


कांग्रेस हर बात का विरोध करती है- नायब सिंह सैनी


हरियाणा के सीएम ने ये भी कहा, ''प्रधानमंत्री की जो सोच है कि 2047 तक विकसीत भारत बनेगा और उसे लेकर जो समस्याएं हैं उसका समाधान करते हुए धारा 370 को समाप्त किया. मल्लिकार्जुन खड़गे साहब ने तब भी ट्वीट किया था कि धारा 370 समाप्त नहीं होनी चाहिए. आज जम्मू-कश्मीर में विकास की गति तेज हो रही है. लोग उस विकास को चाहते हैं, जिससे लोग लंबे समय से वंचित थे. कांग्रेस के डीएनए के अंदर विरोध करना है. ये तो हर बात का विरोध करते हैं.'' 


कांग्रेस बुरी तरह से फेडअप हो चुकी- सैनी


नायब सिंह सैनी ने आगे कहा, ''कांग्रेस बुरी तरह से फेडअप हो चुकी है और कांग्रेस को लगने लगा है कि 2029 में भी हमारा नंबर नहीं है. चाहे संविधान के अपमान की बात हो या भीमराव अंबेडकर, लोकतंत्र के अपमान की बात हो. कोई भी विषय कांग्रेस ने नहीं छोड़ा जिसमें संवैधानिक संस्थाओं का अपमान नहीं किया हो. कांग्रेस ये चाहती है कि हम ही सबकुछ हैं. राहुल गांधी तो आज भी उस दुनिया में हैं कि वो ही प्रधानमंत्री हैं लेकिन अब उनका नंबर 2029 में भी नहीं है. भ्रष्टाचार पर हमारी सरकार जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है.'' 


ये भी पढ़ें:


हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला का हुआ अंतिम संस्कार, उपराष्ट्रपति, CM सैनी समेत ये हस्तियां हुईं शामिल