Haryana: किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी से CM नायब सैनी ने की मुलाकात, क्या हुई बात?
Nayab Singh Saini News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के साथ किसान हित के कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में सोमवार (30 दिसंबर) को अलग-अलग किसान संगठनों के नेताओं के साथ चर्चा की. इस दौरान किसानों के मुद्दों पर बातचीत की गई. सीएम सैनी ने किसानों से मुलाकात के बाद कहा कि चर्चा में कई सुझाव आए हैं जिस पर हमारी सरकार काम करेगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मैं किसान परिवार से आता हूं और खुद खेत में हल चलाया है. हर कदम पर किसान भाइयों को होने वाली समस्याओं को समझता हूं और संवाद द्वारा समाधान का प्रयास करता हूं.''
किसान संगठनों के साथ चर्चा कर नीतियां बना रहे- नायब सिंह सैनी
उन्होंने आगे लिखा, ''आज गुरुनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के साथ किसान हित के कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. कृषि का विकास हो और किसान समृद्ध बने, इसके लिए किसान संगठनों के साथ चर्चा कर नीतियां बना रहे हैं. चर्चा में कई सुझाव भी आए, जिन पर हम कार्य करेंगे. किसान निरंतर बढ़ें, हमारा देश बढ़े और भारत विकसित बने. यही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी नॉन-स्टॉप सरकार का संकल्प है.''
'किसानों की स्थिति में सुधार के लिए पीएम ने कई योजनाएं बनाई'
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कुछ दिन पहले भी कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में किसानों के हित में जो काम किए हैं, वह ऐतिहासिक हैं. किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए उन्होंने कई योजनाएं बनाई हैं, जिनसे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिली है.
सीएम ने ये भी कहा कि मोदी की सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को अपनी फसल की MSP पर उचित मूल्य मिले. इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार MSP पर ही किसानों की फसलें खरीद रही हैं.
ये भी पढ़ें: