टिकट कटने से नाराज रामबिलास शर्मा से मिले CM नायब सिंह सैनी, कहा- 'आप जैसे नेताओं की...'
Nayab Singh Saini News: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने तारीफ करते हुए कहा कि रामबिलास शर्मा हरियाणा प्रदेश बीजेपी के प्रकाशस्तंभ हैं. BJP प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज नेता रामबिलास शर्मा को बीजेपी मनाने की कोशिशों में जुटी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार (15 सितंबर) को पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. सीएम सैनी ने उनकी जमकर तारीफ भी की. उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''माननीय पंडित रामबिलास शर्मा जी हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रकाशस्तंभ हैं. उनका अनुकरणीय राजनीतिक आचरण एक मिसाल है और आपसे सदैव हमने राजनीतिक शिक्षा ली है. आज रामबिलास शर्मा जी से आत्मीय मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया.''
माननीय पंडित रामबिलास शर्मा जी हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रकाशस्तंभ हैं।उनका अनुकरणीय राजनीतिक आचरण एक मिसाल है और आपसे सदैव हमने राजनीतिक शिक्षा ली है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 15, 2024
आज श्री रामबिलास शर्मा जी से आत्मीय मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।आपके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी… pic.twitter.com/Jou6yOxVQE
हरियाणा में बीजेपी बनाएगी तीसरी बार सरकार- सीएम सैनी
उन्होंने आगे लिखा, ''आपके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. आप जैसे समर्पित और अनुशासित नेताओं की तपस्या से ही भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी और प्रामाणिक राजनीतिक संगठन है.''
महेंद्रगढ़ सीट से रामबिलास शर्मा का काटा गया टिकट
बता दें कि प्रदेश के पूर्व मंत्री राम बिलास शर्मा महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतरना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. जिसके बाद से वो काफी नाराज चल रहे हैं. उन्होंने महेंद्रगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भी दाखिल किया था लेकिन बाद अपना फैसला वापस ले लिया. अब रविवार (15 सितंबर) को सीएम सैनी ने उन्हें मनाने की कोशिश की है.
रामबिलास शर्मा हरियाणा के शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. हरियाणा बीजेपी की राजनीति में वो काफी अनुभवी नेता माने जाते हैं. उन्होंने पहले हरियाणा बीजेपी प्रमुख की भी जिम्मेदारी संभाली है. बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने नामांकन की तारीख से एक दिन पहले 11 सितंबर को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिनमें रामबिलास शर्मा का नाम नहीं था.
हरियाणा की महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी ने राम बिलास शर्मा का टिकट काटते हुए कंवर सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में CM फेस पर BJP का साफ जवाब, अनिल विज ने ठोका था दावा