Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश की सरकार ने शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों की पेंशन राशि में भी इजाफे की घोषणा की है.


सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने का फैसला लिया गया है. 1957 के हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों के लिए जो मासिक पेंशन 15 हजार थी उसे भी बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का निर्णय किया है.''


कैबिनेट बैठक में HRMS नीति 2024 के प्रारूप को मंजूरी


हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ''हमने मंत्रिमंडल की बैठक में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) प्रशासन नीति 2024 के प्रारूप को भी मंजूरी दी है. कर्मचारियों से सेवा रिकॉर्ड को HRMS में शामिल किया गया है. कर्मचारियों के सर्विस संबंधी डेटा को बनाए रखने के लिए और उनके हित में निर्णय लेने के लिए भी सभी जानकारियां एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी. 


उन्होंने आगे कहा, ''HRMS को हमने मंजूरी दी है क्योंकि इस विभाग के पास ये डेटा तो था कि कितने कर्मचारी लगे हुए हैं लेकिन ये डेटा नहीं था कि कितने रिटायर हो गए हैं. एचआरएमएस के माध्यम से ही किस विभाग में कितनी पोस्ट खाली हैं इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसे और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.''


कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को लेकर क्या हुआ निर्णय?


सीएम सैनी ने ये भी कहा कि जो हमारे हरियाणा के अनुबंधित कर्मचारी थे, उनके लिए सेवा सुरक्षा अधिनियम 2024 में भी संशोधन करने की मंजूरी दी गई है क्योंकि उसके अंदर कैलेंडर ईयर लिखा हुआ था, उसे हमने संशोधित किया है. यह निर्णय अनुबंध पर लगे कर्मचारियों के अनुरोध पर सरकार ने किया है. 


ये भी पढ़ें:


हरियाणा में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान, जानें- कब से कब तक बंद रहेंगे सभी स्कूल?