Nayab Singh Saini Oath Ceremony Live: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, अनिल विज समेत 13 नेता बने मंत्री
Nayab Singh Saini Oath Ceremony Live: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. प्रदेश में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है.
हरियाणा में इन जातियों के नेता बनाए गए मंत्री
नायब सिंह सैनी समेत 14 मंत्रियों ने शपथ ली है.
नायब सिंह सैनी
अनिल विज
कृष्ण लाल पंवार
राव नरबीर
महिपाल ढांढा
विपुल गोयल
अरविंद शर्मा
श्याम सिंह राणा
रणवीर गंगवा
कृष्ण बेदी
श्रुति चौधरी
आरती सिंह राव
राजेश नागर
गौरव गौतम
हरियाणा की पलवल विधानभा सीट से चुनाव जीतकर आए गौरव गौतम को भी नायब सिंह सैनी कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्होंने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा दिया गया है.
राजेश नागर को नायब सिंह सैनी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. नागर तिगांव से विधायक चुनकर आए हैं. 2019 में भी तिगांव से जीत चुके हैं.
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह को भी नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री बनाया गया है. आरती
अटेली से चुनाव जीतकर आई हैं. आरती राव इस बार अपना पहला चुनाव लड़ीं और जीतीं. शूटिंग खिलाड़ी भी रहीं हैं.
बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं में से एक किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. श्रुति हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती हैं. उन्होंने 2009 में भिवानी निर्वाचन क्षेत्र से सांसदी का चुनाव जीता था. 2009 में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से सांसद चुनी गईं.
कृष्ण बेदी ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. बेदी इस बार नरवाना चुनाव जीतकर आए हैं. कृष्ण बेदी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पॉलिटिकल सेक्रेटरी रह चुके हैं. दलित वर्ग से आने वाले बड़े नेताओं में से एक हैं.
हरियाणा की बरवाला सीट से जीतकर आए रणबीर सिंह गंगवा को भी मंत्री बनाया गया है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है. रणबीर गंगवा ने इस चुनाव में कांग्रेस के रामनिवास घोड़ेला को 26942 वोटों से हराया था. इससे पहले गंगवा 2014 और 2019 में नलवा से विधानसभा जीते. रणबीर गंगवा 2010 से 2014 तक इनेलो से राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं.
नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में श्याम सिंह राणा को भी जगह दी गई है. उन्होंने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है.
61 साल के अरविंद शर्मा 2024 विधानसभा-गोहाना विधानसभा से विधायक चुनकर आए हैं. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है. गोहाना से अरविंद शर्मा ने कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को 10429 वोटों से हराया था. 2019 में बीजेपी में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. शर्मा 1996, 2004, 2009, 2019 में चार बार लोकसभा सदस्य रहे हैं.
विपुल गोयल को भी नायब सिंह कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. उन्होंने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है. गोयल इस बार विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद से जीतकर आए हैं. उन्होंने यहां से कांग्रेस के लखन कुमार को 48388 वोटों से हराया था. मनोहर लाल खट्टर सरकार में विपुल गोयल कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
पानीपत ग्रामीण सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए महिपाल ढांडा को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली है. ढांडा ने सचिन कुंडू (कांग्रेस) को 50212 वोटों से हराया. वह सैनी सरकार में मंत्री थे. जाट समुदाय से आते हैं. विधानसभा में वह विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. जीटी रोड बेल्ट से भाजपा के बड़े चेहरा हैं.
राव नरबीर सिंह को भी नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. नरबीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. नरबीर सिंह चौथी बार विधायक चुने गए है (1987, 1996, 2014, 2024). वर्धन यादव (कांग्रेस) को 60705 वोटों से हराया.वह मनोहर सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे. राव इंद्रजीत के विरोधी खेमे से आते हैं. बीजेपी इंद्रजीत को बैलेंस करने के लिए राव नरबीर का कद बढ़ा सकती है.
कृष्ण लाल पंवार ने मंत्री के रूप में शपथ ले ली है. पंवार छठी बार विधायक चुनकर आए हैं. इससे पहले भी कृष्ण लाल पंवार हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले भी अनिल विज हरियाणा के गृहमंत्री का पद निभा चुके हैं.
बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनाए गए हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
नायब सिंह सैनी थोड़ी देर में सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं.
नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी मंच पर पहुंच गए हैं.
थोड़ी देर में हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार का शपथ ग्रहण शुरू होगा. करीब एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचेंगे और इसी के साथ नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
नायब सिंह सैनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंच पर पहुंच चुके हैं.
हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ी देर में शुरू हो होगा. इससे पहले बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंच पर पहुंच गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार शामिल हैं.
शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी विधायक और हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा. पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैंने पूरी निष्ठा से निभाया है.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि CM हाउस में मंजे डाल रखें है. हरियाणा के मेरे परिवारजनों के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले थे,खुले हैं और खुले रहेंगे.
नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "हरियाणा की जीत ने साबित कर दिया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. तीसरी बार सरकार बनना कोई आम बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी और पूरे इंडिया गठबंधन ने हरियाणा चुनाव में सारे नकारात्मक चुनाव का प्रचार किया. हरियाणा की जनता ने सारे नकारात्मक प्रचार को खत्म करके पीएम मोदी के सुशासन पर मुहर लगाई."
मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के साथ ये नेता शपथ लेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, कृष्ण बेदी, डॉ कृष्ण लाल मिड्डा, डॉ अरविंद शर्मा, गौरव गौतम, राजेश नागर, विपुल गोयल आरती राव, राव नरवीर सिंह, रणवीर सिंह गंगवा, श्रुति चौधरी और महिपाल ढांडा बनेंगे मंत्री.
पंचकुला में आयोजित होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में करीब 50 हजार लोग शिरकत करेंगे.इससे पहले बुधवार को नायब सिंह सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण देते हुए लिखा था. 'सबको न्योता है जी.'
हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार में जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा उनके पास शपथ के लिए फोन जाना शुरू हो गए हैं. सैनी सरकार में इन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है.
विपुल गोयल
राजेश नागर
अनिल विज
गौरव गौतम
अरविंद शर्मा
महीपाल ढांडा
राव नरबीर
श्रुति चौधरी
कृष्ण बेदी
कृष्ण पंवार
हरियाणा में नई नायब सिंह सैनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम भी शिरकत करेंगे.
हरियाणा में नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा. पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम के रूप में शपथ लेंगे.
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम शिरकत करेंगे. इसको लेकर सुरक्ष का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे. इससे पहले इस साल की शुरुआत में मनोहर लाल खट्टर की जगह उन्हें हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
बैकग्राउंड
Nayab Singh Saini Oath Ceremony Live: हरियाणा में बीजेपी ने बंपर जीत के बाद तीसरी बार बना ली है. गुरुवार (17 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ कई मंत्रियों को भी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.
नायब सिंह सैनी (54) ने बुधवार (16 अक्टूबर) को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये बड़े नेता होंगे शामिल
पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार लोग होंगे शामिल
हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए चुनावों में भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट जीतकर राज्य में ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल हासिल किया. वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की. हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के साथ-साथ सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बड़े कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -