Haryana BJP CM Face: हरियाणा में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है और वो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इस बड़ी जीत के बाद आज (9 अक्टूबर) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद सैनी ने जीत का क्रेडिट पीएम मोदी को दिया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि ये संसदीय बोर्ड तय करेगा.


नायब सिंह सैनी ने कहा, ''इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. उनकी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है. उनसे देश के लोग प्यार करते हैं. इसी वजह से बीजेपी आई है. सभी को धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं.सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं.''


पीएम मोदी से मुलाकात पर बयान


उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी से मुलाकात हुई. हरियाणा की प्रचंड जीत के बारे में बताया. मैंने उन्हें बताया कि हरियाणा के लोग आपसे प्यार करते हैं.''


सैनी ने कहा, ''EVM पर सवाल कर रहे हैं, मैंने पहले कहा था कि कांग्रेस झूठ बोल रही है. मैंने बार-बार कह था कि बीजेपी जीत रही है. सर्वे पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता.''


कांग्रेस पर सैनी का वार


उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दलितों का सम्मान नहीं किया. संविधान का भी अपमान कांग्रेस ने किया है. इनका झूठ कई जगह चल भी गया है.


सीएम फेस पर क्या बोले नायब सिंह सैनी?


मुख्यमंत्री पद के सवाल पर नायब सिंह सैनी ने कहा, ''जो बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड है, वही फैसला करेगा. मेरी ड्यूटी थी, वो मैंने कर दिया है. हमारे ऑब्जवर्स आएंगे. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, हमारे यहां सब कुछ क्लियर है. जो संसदीय बोर्ड का फैसला होता है वो सर माथे लगाएंगे. संसदीय बोर्ड का फैसला सर्व मान्य होगा.''


विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने 37, आईएनएलडी ने दो और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने साफ कर दिया था कि नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि चुनाव बाद सैनी के बयान सबको चौंका दिया है.


'हरियाणा में BJP की जीत की बड़ी वजह बने साइलेंट वोटर्स', मनोहर लाल खट्टर ने किया बड़ा दावा