Nayab Singh Saini News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी ने युवाओं को वादा किया था कि बीजेपी की जीत होती है, तो शपथ ग्रहण से पहले हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी. अब बीजेपी तीसरी बार जीत कर हरियाणा में सरकार बना रही है और गुरुवार (17 अक्टूबर) को सीएम नायब सिंह सैनी शपथ ग्रहण करेंगे. इसी बीच सवाल खड़े हुए कि सीएम के उन वादों का क्या हुआ? इस पर खुद मुख्यमंत्री ने खुद जवाब दिया है.
पंचकूला में हुई विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में लूंगा, पहले 24 हजार युवाओं को जॉइनिंग दूंगा. वादे को पूरा करते हुए कल (17 अक्टूबर) नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी जो कहती है वो करती है."
'शपथ ग्रहण के साथ ही जारी होगी रिजल्ट'- नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी ने कहा, "कुछ बच्चों के रिजल्ट तैयार थे. जब हम निकालने लगे तो विपक्षी दल इलेक्शन कमीशन के पास चले गए. हाई कोर्ट गए तो रिजल्ट पर रोक लग गई. हमने यह घोषणा की थी कि हम सबसे पहले बच्चों को ज्वाइनिंग लेटर देंगे, फिर शपथ ग्रहण करेंगे. कल ही जब शपथ होगा उसी दौरान रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. कल 24 हजार बच्चों के रिजल्ट जारी हो जाएंगे."
17 अक्टूबर को हरियाणा में बनेगी नई सरकार
हरियाणा में बीजेपी 17 अक्टूबर को नई सरकार बनाएगी और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पंचकूला में हुई विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. केंद्रीय गृहमंत्री और हरियाणा में बीजेपी के पर्यवेक्षक अमित शाह ने इसका ऐलान किया. हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने उनके नाम का प्रस्ताव पेश किया था.
यह भी पढ़ें: BJP विधायक दल की बैठक की इनसाइड स्टोरी, अनिल विज ने उठाया बड़ा कदम