Nayab Singh Saini Attacks Congress: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) का चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी कांग्रेस (Congress) पर हमला जारी है. सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी में कोई भी कार्यकर्ता सीएम बन सकता है लेकिन कांग्रेस में सीएम बनने की आवाज उठाने वाले को कुचल दिया जाता है. सैनी ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है जब कांग्रेस की बड़ी नेता कुमारी सैलजा (Kumari Selja) इन दिनों चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रही हैं. और उनके बीजेपी में जाने की अटकलें चल रही हैं.


नायब सिंह सैनी रोहतक में बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा, ''बीजेपी ही एक गरीब को सीएम बना सकती है,लेकिन कांग्रेस में सीएम बनने का कोई दूसरा नाम भी ले तो बापू-बेटे द्वारा कुचल दिया जाता है. जैसा कि कुमारी सैलजा के साथ आज हो रहा है.''






भ्रष्टाचारियों का मेनिफेस्टो क्यों करेंगे कॉपी- सीएम सैनी


रोहतक में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आरोपों पर कहा, ''हम भ्रष्टाचारियों का मेनिफेस्टो को क्यों कॉपी करेंगे. हुड्डा घोषणा कर डस्टबीन में डाल देते हैं. हमने 2014 और 2019 के घोषणापत्र को लागू किया. बीजेपी सरकार ने हरियाणा की तस्वीर बदली है. हुड्डा को विकास नहीं दिख रहा है.''


सीएम सैनी ने कहा, ''मेरा 56 दिन का शासन भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल पर भारी है. कांग्रेस के पैर चद्दर से बाहर हैं. अब झूठ नहीं चलेगा, 8 अक्टूबर को कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा. ''


सीएम सैनी का तंज, बीजेपी की योजना का लाभ ले सकते हैं कांग्रेस नेता
कांग्रेस पर तंज मारते हुए सैनी ने आगे कहा, ''आयुष्मान-चिरायु योजना के तहत 5 लाख तक के फ्री इलाज की व्यवस्था मोदी जी ने कर दी है. कांग्रेस के लोगों को भी बीजेपी की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा. बस कांग्रेस के लोग सरकारी नौकरियों में कोटा परमिट की हिस्सेदारी के लिए झगड़ा ना करें. क्योंकि कांग्रेस को अब ऐसा मौका हरियाणा की जनता नहीं देने वाली.'' (दिनेश कौशिक की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Haryana Elections 2024: 'हरियाणा में बीजेपी का हाल सबके सामने है‚ लोग...', सचिन पायलट का बड़ा दावा