Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कांग्रेस के 'हरियाणा मांगे हिसाब' कैम्पेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार नियमित रूप से अपने काम का लेखा-जोखा देती है. वहीं, उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) से कहा कि उन्हें अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए. सैनी ने कहा, "अगर मैं अपनी सरकार के 10 साल का हिसाब देना शुरू कर दूं तो मैं 10 घंटे तक बोल सकता हूं.''


करनाल के नीलोखेड़ी में 'जन आशीर्वाद रैली' में सीएम सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने झूठ बोला और भ्रामक जानकारी फैलाई कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन गए तो संविधान बदल दिया जाएगा. झूठ का सहारा लेकर वोट लेना और बाद में जनता का शोषण करना उनके डीएनए में है.


कांग्रेस झूठ फैलाकर करती है गुमराह- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि वे हमसे हमारे काम का लेखा-जोखा मांग रहे हैं. पिछले 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया है. हम अपने काम का लेखा-जोखा देते हैं जबकि कांग्रेस झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह करती है.


कांग्रेस ने नहीं दिया मेरे सवाल का जवाब- सैनी
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने कांग्रेस से कुछ सवाल पूछे थे लेकिन अब तक उसका जवाब नहीं दिया गया है. हुड्डा साहब को भी अपने 10 साल के शासन के काम का हिसाब देना चाहिए. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने क्या काम किया था. जो लोग हमारे काम का हिसाब मांग रहे हैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमने विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कई फैसले लिए हैं. 


हरियाणा में अक्टूबर के पहले सप्ताह में मतदान कराया जाएगा. इसके लिए अब दोनों ही पार्टियों के पास बेहद कम समय रह गया है. यहां मुख्य मुकाबला यूं तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच है लेकिन कुछ अन्य पार्टियां भी मैदान में हैं. बीजेपी जहां हैट्रिक बनाने की ओर देख रही है तो कांग्रेस 10 साल के बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है.


ये भी पढ़ें- हरियाणा में AAP के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस? दीपक बाबरिया ने किया बड़ा खुलासा