Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में मिली बंपर जीत के बाद बुधवार (16 अक्टूबर) को बीजेपी विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को नेता चुन लिया गया. कृष्ण बेदी और अनिल विज ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा था. इस मीटिंग में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने एकजुटता का भी संदेश दिया.


इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी एमएलए सांफा पहनकर पहुंचे. बैठक में कृष्ण बेदी और अनिल विज ने नायब सैनी के विधायक दल के नेता होने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने माना और नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. अमित शाह ने उनके नाम का ऐलान करने के बाद नायब सिंह सैनी को गले लगाया. सीएम सैनी ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया.


 






हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अपने सीएम फेस को लेकर नायब सिंह सैनी के नाम का ऐलान कर दिया था. हालांकि चुनाव के दौरान पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थकों की तरफ से भी उनकी सीएम पद की दावेदारी की बात सामने आई.


इन सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने खुद इसकी कमान संभाली. बीजेपी ने अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को हरियाणा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया. वहीं बुधवरा (16 अक्टूबर) को विधायक दल की मीटिंग में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की तरफ से एकजुटता का संदेश दिया गया और सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. दिलचस्प बात ये रही कि अनिल विज जिन्हें सीएम पद के दावेदारों में गिना जा रहा था उन्होंने ही नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा.


ये भी पढ़ें


नायब सिंह सैनी चुने गए विधायक दल के नेता, अमित शाह की मौजूदगी में सभी एकमत