Haryana News: विधानसभा चुनाव से पहले बहादुरगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीना सतपाल राठी (Neena Satpal Rathi) ने हरियाणा की सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ दी है. मंडल अध्यक्ष राहुल लड़रावन और अमित वत्स ने भी बीजेपी का दाम छोड़ दिया है. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नीना राठी और सतपाल राठी नाराज चल रहे थे. नीना जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं. इसकी घोषणा उन्होंने खुद की है.
टिकटों की घोषणा के बाद से ही उन्होंने बीजेपी के कार्यक्रमों से दूरी बना रखी थी. बीजेपी नेता ओमप्रकाश धनखड़ और पार्टी के शीष नेतृत्व से नीना नाराज चल रही थीं. नीना ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात हुई है.वह मंगलवार यानी 23 सितंबर को कांग्रेस ज्वाइन कर लेंगी. वह कल सुबह रोहतक स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास स्थान पर जाएंगी और कांग्रेस ज्वाइन करेंगी.
कांग्रेस ज्वाइन करने का इसलिए बनाया मन
महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करने वाली बीजेपी ने महिला मोर्चा से किसी को टिकट नहीं दिया है. नीना राठी बहादुरगढ़ में बीजेपी का बड़ा चेहरा रही हैं. वह लगातर तीन बार नगर पार्षद बन चुकी हैं. नगर पार्षद के पिछले चुनाव में वह निर्विरोध चुनी गई थीं. प्रदेश में बीजेपी महिला मोर्चा को भी मजबूत करने का काम भी किया था. उधर, सतपाल राठी ने कहा, ''अब से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह जून के समर्थन में प्रचार करेंगे.''
कुछ दिन पहले तक कांग्रेस की कर रही थीं आलोचना
नीना ने 4 सितंबर को आखिरी बार सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था. जिसमें वह कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही थीं. नीना ने बहादुरगढ़ का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर हमला बोला था. नीना ने कहा था, ''बहादुरगढ़ की दुर्दशा देखकर दिल रो रहा है. सड़कें टूटी हुई हैं. चारो ओर गंदगी है. कांग्रेस को जनता की चिंता नहीं है. अब बदलाव का समय आ गया है. साथ मिलकर बहादुरगढ़ को बेहतर बनाएंगे.'' (प्रदीप धनखड़ की रिपोर्ट)
ये भी पढे़ं- कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने की खबरों पर आई दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?