नए साल पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं! गुरुग्राम में इन इलाकों पर पुलिस की रहेगी विशेष निगरानी
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए सुरक्षा के लिहाज से विशेष इंतजाम किए हैं. नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने की घटना में तेजी देखी जाती है जिसपर खास नजर रहेगी.
Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) में नए साल के जश्न में किसी तरह की खलल ना पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने अभियान शुरू किया है. गुरुग्राम में 80 से अधिक ट्रैफिक पुलिस चेक-पाइंट्स (Check-Points) पर तैनात रहेंगे. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आठ मुख्य लोकेशन पर स्पेशल चेक पॉइंट्स यानी नाका बनाए जाएंगे. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि नए साल के जश्न पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटना बढ़ जाती है. जनता की सुरक्षा के लिए और ट्रैफिक का सरल संचालन करने के लिए आठ ऐसे चेक पॉइंट्स बनाए जा रहे हैं जो ड्रिंक एंड ड्राइव से जुड़े उल्लंघन पर फोकस करेंगे. इसमें आठ ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 16 जोनल ऑफिसर, 8 रोड सेफ्टी ऑफिसर और 50 अन्य कर्मी शामिल होंगे.
अपने-अपने इलाके में चेक पॉइंट्स बनाएंगे डीसीपी
ट्रैफिक डीसीपी वीरेंद्र विज ने कहा कि सभी जोन के डीसीपी से कहा गया है कि वे शांतिपूर्ण और सुरक्षित जश्न के लिए अपने-अपने इलाके में अतिरिक्त चेक पॉइंट्स बनाएं. शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर मोटर वाहन एक्ट के अंतर्गत एक्शन लिया जाएगा.
गुरुग्राम में इन स्थानों पर रहेगी विशेष नजर
पुलिस की नजर विशेष रूप से एमजी रोड, गोल्फ कोर्स रोड, पालम विहार, सोहना रोड पर रहेगी जहां सबसे अधिक पब और बार हैं. यहां भी नाका लगाया जाएगा. यहां शराब पीकर वाहन चलाने का मामला देखा जा सकता है. इसलिए पुलिस ने गश्ती की तैयारी कर ली है. साथ ही हुड़दंगियों से निपटने के लिए भी गुरुग्राम पुलिस मुस्तैद है.
शराब पीकर वाहन चलाने और रोड रेज की घटनाएं ऐसे मौके पर देखी जाती हैं. ऐसे हुड़दंगियों से निपटना भी पुलिस के लिए चुनौती बन जाती है. इसलिए गुरुग्राम पुलिस विशेष अहतियात बरत रही है.
ये भी पढ़ें- RJ Simran Suicide Case: आरजे सिमरन ने क्यों की आत्महत्या? सामने आया गुरुग्राम पुलिस का बयान