Haryana News: बीजेपी नेता और नवनिर्वाचित हरियाणा विधायक कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. कृष्ण लाल ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह इसराना (Israna) से विधायक निर्वाचित हुए हैं. उनका नाम हरियाणा के संभावित मंत्रियों में भी लिया जा रहा है.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कृष्ण लाल पंवार का तत्काल प्रभाव से इस्तीफा स्वीकार कर लिया. धनखड़ ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. कृष्ण लाल के इस्तीफे के बाद हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट रिक्त हो गई है.
नई पारी के लिए मांगा धनखड़ का आशीर्वाद
कृष्ण लाल ने 'एक्स' पोस्ट पर सभापति से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''नई दिल्ली में माननीय सभापति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंपा और इसराना के विधायक के रूप में जनसेवा के अपने नए कर्तव्य की ओर कदम बढ़ाए. नई पारी की शुरुआत के लिए सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करें.''
इसराना के नवनिर्वाचित विधायक ने आगे लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में इसराना को एक बेहतर और विकसित क्षेत्र बनाने के लिए कृत संकल्पित हूं.''
कांग्रेस प्रत्याशी से था कृष्ण लाल पंवार का मुकाबला
कृष्ण लाल पंवार ने इसराना में कांग्रेस के बलबीर सिंह बाल्मिकी को हराया है. कृष्ण लाल पंवार को 67538 वोट मिले जबकि बलबीर सिंह को 53643 वोट प्राप्त हुए. दोनों के बीच जीत-हार का अंतर 13895 वोटों का रहा. कुछ दिन पहले जब कृष्ण लाल से मंत्री बनने की संभावनाओं को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, ''अगर मुझे कैबिनेट की जिम्मेदारी मिली तो मैं अच्छे से उसे निभाउंगा.'' वह बीजेपी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.
य़े भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस की हार पर फिर बोलीं कुमारी सैलजा, जानें क्या कुछ कहा?