नूंह पुलिस ने सुन्नति मर्डर केस का किया पर्दाफाश, पति ही निकला हत्यारा, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
Nuh Crime News: नूंह में पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति इनायत से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया है. दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा है.
![नूंह पुलिस ने सुन्नति मर्डर केस का किया पर्दाफाश, पति ही निकला हत्यारा, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार Nuh Crime News Sunnati Murder Case Police CIA Exposed Arrested Second Accused After Encounter Haryana ANN नूंह पुलिस ने सुन्नति मर्डर केस का किया पर्दाफाश, पति ही निकला हत्यारा, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/17887291e318ae3cdeec8b54a1f59b791738162972139957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Crime News: हरियाणा की नूंह पुलिस ने सुन्नति मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. नूंह थाना बिछोर के तहत हाजीपुर गोहता गांव में मंगलवार की रात को सुन्नति नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले का पुलिस की सीआईए टीम ने कुछ घंटों में ही पर्दाफाश कर दिया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतक महिला का पति इनायत ही है, जिसने पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते वारदात को अंजाम दिया था.
आरोपी इनायत से सीआईए पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक अवैध देसी कट्टा, खोखा और एक मोबाइल बरामद किया है. वहीं हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी सीआईए पुन्हाना पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा है. इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद वो जख्मी हो गया.
नूंह हत्याकांड में दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी
इस केस में दूसरे आरोपी की पहचान शाकिर के तौर पर हुई है. इसके पिता का नाम शेर मोहम्मद उर्फ शेरा है. ये तिरवाडा थाना बिछोर, जिला नूंह का निवासी है. मुख्य आरोपी इनायत ने वारदात को अंजाम देने के लिए शाकिर से अवैध हथियार लिया था. इस मुठभेड़ में सीआईए पुन्हाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर को भी अंगूठे में गोली लगी है. मुठभेड़ के मामले में भी पुन्हाना थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी शाकिर पर केस दर्ज किया है.
मृतक महिला का पति ही निकला हत्यारा
पुन्हाना के डीएसपी प्रदीप खत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया, ''हाजीपुर गोहता गांव में हुए हत्याकांड के बाद नूंह एसपी विजय प्रताप के निर्देश पर पुलिस की टीम तेजी से जांच में जुटी थी. हत्याकांड के बाद सीआईए टीम ने शक जताते हुए पूछताछ के लिए मृतका के पति इनायत को ही हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ में पुलिस का शक सही साबित हुआ. सीआईए टीम के मुताबिक इनायत को अपनी पत्नी सुन्नति पर किसी से अवैध संबंध को लेकर शक था. जिसके लिए उन्होंने रात में सिंचाई के दौरान हत्या का षड्यंत्र रचा.
पति ने शाकिर से लिया था अवैध हथियार
उन्होंने आगे कहा, ''आरोपी शाकिर से इनायत ने हत्या के लिए अवैध हथियार लिया था. आरोपी पति इनायत से पूछताछ के मुताबिक पुन्हाना सीआईए प्रभारी संदीप मोर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी शाकिर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेड़ला बिजली बोर्ड के रास्ते से तिरवाड़ा की ओर जाने वाला था. सूचना के मुताबिक पुन्हाना जुरहेड़ा सड़क नाले पर नाकेबंदी की गई थी. थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आया. जिसने नाकेबंदी को देख भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी.''
डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पीछा करने से तेज गति में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गई. वहीं नीचे गिरे युवक ने सीआईए टीम पर दोबारा फायरिंग की. पुलिस की ओर से भी अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की गई तो आरोपी के दाहिने पैर में एक गोली लगने से घायल हो गया. इस दौरान सीआईए प्रभारी संदीप मोर सीधे हाथ के अंगूठे में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए.
उन्होंने कहा, ''आरोपी शाकिर से एक अवैध देसी कट्टा, मोटरसाइकिल बरामद की गई. घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी शाकिर पर जिले के तावडू, नगीना, पुन्हाना व फिरोजपुर सहित अलग-अलग थानों में लूट ,चोरी, अवैध हथियार और सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि आरोपों के तहत करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं.''
हाजीपुर गोहता गांव में खेत की सिंचाई के दौरान हुई थी हत्या
बता दें कि मंगलवार-बुधवार की रात बीछोर थाना के अंतर्गत हाजीपुर गोहता गांव में पति पत्नी खेत में सिंचाई कर रहे थे. उसी दौरान महिला की हत्या कर दी गई थी. बिछोर थाना पुलिस ने पति इनायत की शिकायत पर 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिन्होंने अपनी रची गई झूठी कहानी में बताया था कि दंपति से पहले लूटपाट की और पत्नी सुन्नति से छेड़छाड़ करने लगे और विरोध करने पर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)