हरियाणा के इस कंपनी के बॉस ने दिवाली गिफ्ट में बांटी कारें, कर्मचारियों को बताया 'रॉकस्टार'
Haryana: MITS ग्रुप के मालिक एमके भाटिया के मुताबिक कार गिफ्ट देने के पीछे मेरी सोच नए-नए युवाओं का लाइफ स्टाइल चेंज करना है. आज के दौर में कार इंसान की मौलिक आवश्यकताओं में से एक है.
![हरियाणा के इस कंपनी के बॉस ने दिवाली गिफ्ट में बांटी कारें, कर्मचारियों को बताया 'रॉकस्टार' panchkula pharma company boss gift grand vitara and Tata punch car as Diwali gifts to employees in Haryana हरियाणा के इस कंपनी के बॉस ने दिवाली गिफ्ट में बांटी कारें, कर्मचारियों को बताया 'रॉकस्टार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/4057fc6bf0969616d7743711277b304b1729496191656645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: दुर्गा पूजा के बाद से त्योहारी सीजन का दौर देश भर में शुरू हो गया है. कुछ दिनों बाद दीपों का पर्व दीपावली लोग धूमधाम से मनाएंगे. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा की एक फार्मा कंपनी ने अपने 15 कर्मचारियों को कारें गिफ्ट में दी हैं, जो सुर्खियों में है.
दरअसल, हरियाणा के पंचकूला की एक फार्मा कंपनी ने हर साल की तरह इस बार भी कंपनी की ओर से अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में कारें दी हैं. फार्मा कंपनी ने इस बार बतौर बोनस 15 कर्मचारियों को ये उपहार दी है.
कर्मचारियों को मानते हैं 'सेलिब्रिटी'
दरअसल, एमआईटीएस ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष एमके भाटिया कहते हैं, "हम इस बार अपने रॉकस्टार (कर्मचारियों) को कुल 15 कारें दिवाली बोनस के रूप में दे रहे हैं. हम अपने कर्मचारियों को सेलिब्रिटीज या सुपरस्टार मानते हैं. अब तक 8 कारें डिलीवर की जा चुकी हैं. बाकी कारों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है."
एनके भाटिया ने ये भी बताया कि उन्होंने 14 अक्टूबर को अपने 15 कर्मचारियों को टाटा पंच और मारुति की ग्रांड विटारा गाड़ियां गिफ्ट में दी है.
लाइफ स्टाइल चेंज करना इसका मकसद
एमके भाटिया ने आगे कहा, "हम आम तौर पर नए लोगों को नियुक्त करते हैं. उनके काम के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कार देते हैं. इसका उद्देश्य उन्हें प्रेरित करना और काम के प्रति उनका दृष्टिकोण सकारात्मक बनाना है."
कंपनी के मालिक भाटिया ने कहा कि कार गिफ्ट देने के पीछे मेरी सोच यह है कि नए-नए युवाओं का लाइफ स्टाइल चेंज करना है. उन्होंने कहा कि आज के टाइम कार इंसान की मौलिक आवश्यकताओं में से एक है. अधिकांश कर्मचारी पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से कार खरीदने की योजना को टालते रहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं अपने रॉकस्टार को दीवाली पर कार गिरफ्ट करता हूं.
'सोची नहीं थी गिफ्ट में कार मिलेगी'
एमआईटीएस ग्रुप के कर्मचारी प्रियंका पटियाल ने कार गिफ्ट मिलने पर कहा, "मैंने सोचा भी नहीं था कि कंपनी की ओर से कार गिफ्ट में मिलेगी, लेकिन मुझे कंपनी की और बतौर गिफ्ट कार मिली है. यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. इस कंपनी में 3.5 साल की छोटी सी अवधि में मुझे उपहार के रूप में कार मिल है."
हरियाणा की BJP सरकार ने कांग्रेस MLA रघुबीर कादयान को दी बड़ी जिम्मेदारी, 25 अक्टूबर को लेंगे शपथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)