हरियाणा के पंचकूला में रेस्टोरेंट में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बर्थडे पार्टी में एक लड़की और दो लड़के की हत्या
Panchkula Triple Murder: पंचकूला पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ 2 युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे. सूचना के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है.
Panchkula Triple Murder News: हरियाणा के पंचकूला के एक रेस्टोरेंट में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. फायरिंग में एक युवती और दो युवकों को गोली लगी, जिनकी मौत हो गई. मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर 'सल्तनत रेस्टोरेंट' में रात लगभग 3 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें एक युवती और दो युवकों की हत्या कर दी गई. मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे. सूचना के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है. मृतकों की आयु 20 से 25 वर्ष है. एक इटियोस कार में तीन युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर और हत्या करके फरार हो गए. पुलिस कंट्रोल रूम पर लगभग साढ़े 3 बजे घटना की सूचना मिली. पुलिस ने तीनों शवों को मार्चरी में रखवा दिया है.
पुलिस ने क्या कुछ बताया?
पिंजौर पुलिस थाने के प्रभारी सोमबीर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी विक्की और विपिन, हिसार की निवासी निया के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी. पंचकूला के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अरविंद कंबोज ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीनों जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे और उसी समय यह घटना हुई.’’
उन्होंने बताया कि विक्की की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर कुछ मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अन्य सुराग जुटा रहे हैं.’’ हत्या किस वजह से की गई, इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि पुलिस को शक है कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Haryana: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, किसे सौंपी गई CID और ACB की जिम्मेदारी?