Haryana News: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बहनोई और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता देवेंद्र काडियान (Devender Kadian) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने उनके डीएनए टेस्ट (DNA Test) के आदेश दिए हैं. काडियान के खिलाफ एक महिला ने याचिका दायर की है और दावा किया है कि वह उसके बेटे के पिता हैं. इस पर जेजेपी नेता ने कहा है कि वे डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हैं.


दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, देवेंद्र काडियान ने कहा कि चुनाव के समय में फर्जी दस्तावेज के जरिए उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है. उनसे पैसा ऐंठने की कोशिश की जा रही है. महिला ने यह दावा किया है कि काडियान ने उससे 2003 में कटरा में शादी की थी. वे पति-पत्नी की तरह भी रह चुके हैं. वह प्रेग्नेंट हो गई. दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी जिस वजह से उसका अबॉर्शन हो गया.


महिला ने लगाया मारपीट का आरोप
महिला ने कहा कि 2005 में फिर उसने एक बच्चे को जन्म दिया. उसने जब काडियान से कहा कि वह अपने पैरेंट्स को इस बारे में बताए तो उसने ऐसा करने से ना केवल मना किया बल्कि उसे मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. महिला का कहना है कि उसके बाद वह फिर उससे पानीपत में मिली और फिर साथ रहने लगी लेकिन 2011 में देवेंद्र काडियान ने उसे फिर घर से निकाला और विदेश चला गया. 


मैं डीएनए टेस्ट के लिए तैयार- देवेंद्र काडियान
महिला ने कहा कि 2014 में जब वह वापस आया तो वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. काडियान से संपर्क किया तो उसने शादी से इनकार करते हुए बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया. वहीं, देवेंद्र काडियान का कहना है कि चुनाव को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है और इसलिए वह डीएनए टेस्ट के लिए भी तैयार हैं.


उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर उसे फंसाया जा रहा है. यह मामला 2002 से चल रहा है और जब भी चुनाव आते हैं उनके साथ यही होता है. उनसे पैसा ठगने की कोशिश की जा रही है. देवेंद्र काडियान के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह 2019 में जेजेपी के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं.


ये भी पढे़ं- ‘फिर ना ठग ले कोई...’, दुष्यंत चौटाला पर शायराना अंदाज में कांग्रेस ने कसा तंज