'आरज़ू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी...', कांग्रेस से गठबंधन पर AAP सांसद राघव चड्ढा का शायराना जवाब
Haryana Assembly Elections: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने हरियाणा में कांग्रेस और आप के संभावित गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई है.

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर दोनों दलों में आरज़ू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राघव चड्ढा ने ये भी कहा, ''दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है. दोनों दलों का प्रयास है कि सभी महत्वाकांक्षाओं को किनारे रखकर हरियाणा के हित में, हरियाणा की जनता की मांग के अनुरूप एकजुट होकर चुनाव लड़ें... गठबंधन करने के लिए आरज़ू, हसरत, उम्मीद भी है... सकारात्मक माहौल में बातचीत चल रही है. मुझे उम्मीद और पूरा भरोसा है कि इस बातचीत से हरियाणा, देश और लोकतंत्र के हित में कोई अच्छा निष्कर्ष जरूर निकलेगा."
#WATCH दिल्ली: AAP नेता राघव चड्ढा ने हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा, "दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है। दोनों दलों का प्रयास है कि सभी महत्वाकांक्षाओं को किनारे रखकर हरियाणा के हित में, हरियाणा की जनता की मांग के अनुरूप एकजुट होकर चुनाव लड़ें...… pic.twitter.com/yUhsg7f0Vo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2024
राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत में रविवार को कहा, ''हरियाणा के मजबूत हित और वहां की जनता की मांग के अनुसार चुनाव लड़ा जाना चाहिए. कौन कितनी सीट पर कहां से लड़ेगा, इस पर बॉल बाय बॉल कमेंट्री नहीं दे सकता. कमरे में बैठकर जो चर्चा होगी उसका जो निष्कर्ष निकलेगा वह मीडिया से शेयर किया जाएगा.''
कांग्रेस नेताओं के बयान पर यह बोले राघव
आप के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बयान आए हैं. इस पर राघव ने कहा, ''मैं व्यक्तिगत बयानों पर किसी सीट पर बयान नहीं देना चाहता. दोनों दलों में आरजू, हसरत और उम्मीद भी है.'' गठबंधन में चर्चा पर देरी तो नहीं हो रही? इस पर राघव ने कहा, ''नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है उससे पहले फैसला ले लेंगे. मन नहीं मिला और विन-विन सिचुएशन नहीं हुआ तो छोड़ देंगे.''
ये भी पढ़ें- ‘कन्हैया मित्तल BJP के प्रचारक नहीं रहे, उन्होंने सनातन...’, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

