Haryana News: सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आज हरियाणा की असंध विधानसभा (करनाल ज़िला) से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमनदीप सिंह जुंडला के नामांकन रैली और रोड शो में हिस्सा लिया. यहां रैली को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि, “आपने सुना होगा - मिर्ची सुनने वाले ऑलवेज खुश, वैसे ही केजरीवाल चुनने वाले ऑलवेज खुश.”
राघव चड्ढा ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “BJP की हालत फ्लॉप फ़िल्म जैसी जिसकी टिकट कोई नहीं लेता. आज हरियाणा में कोई नेता BJP की टिकट नहीं लेना चाहता जिन्हें टिकट मिली वो भी टिकट वापिस कर रहे हैं.''
राघव ने आगे कहा, ''हरियाणा के एक ओर पंजाब जहां AAP की सरकार, हरियाणा की दूसरी ओर पर दिल्ली जहां AAP की सरकार है. अब हरियाणा में AAP की सरकार बनी तो विकास का ट्रिपल इंजन चलेगा. हरियाणा से बेरोज़गारी तब ख़त्म होगी जब हरियाणा के भ्रष्ट नेताओं को आप बेरोज़गार करेंगे.''
सबको ट्राई कर लिया अब AAP को आजमा कर देखिए- राघव
राघव ने पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए कहा, ''जनता ने बीजेपी को ट्राई कर लिया, कांग्रेस को ट्राई कर लिए, इनेलो को ट्राई कर लिया और जेजेपी को ट्राई कर लिया. इन सबने आपका उद्धार नहीं किया. एक बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी को भी ट्राई करके देख लो.आजमा कर देख लो. दिल्ली वालों ने आजमाया था हर चुनाव में झाडू़ का बटन दबाते हैं.''
कांग्रेस ने भी भला नहीं किया - राघव
राघव ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर हमला किया और कहा, ''इस बार बीजेपी को जेजेपी को जमानत जब्त पार्टी बनाने का काम करना है. जेजेपी जिसे इस बार जमानत जब्त पार्टी के नाम से पूरे हरियाणा में जाना जा रहा है. जिसने हरियाणा की आवाम के साथ विश्वासघात का काम किया. आपने कांग्रेस को ट्राई करके देख लिया, कांग्रेस ने भी भला नहीं किया.'' बता दें कि कांग्रेस को लेकर राघव तब यह बयान दे रहे हैं जब दोनों पार्टियों के बीच में गठबंधन की चर्चा चल रही थी. हालांकि इस पर बात नहीं बन पाई.
ये भी पढ़ें- Haryana Election: पहले मनोहर लाल खट्टर फिर नायब सैनी और अब जगमोहन आनंद पर दांव, करनाल में क्या होगा?