Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी हार पर मंथन कर रही है. आज (गुरुवार, 10 अक्तूबर) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें अजय माकन और अशोक गहलोत मौजूद रहे.


सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के बाद अब हरियाणा को लेकर कांग्रेस एक फैक्ट फाइंडिंग कमिटी बनाएगी जो सभी उम्मीदवारों से बात करेगी, कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


बैठक में मौजूद नहीं थे भूपेंद्र सिंह हुड्डा


इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान नहीं पहुंचे थे. दोनों नेताओं की गैरमौजूदगी पर अजय माकन ने कहा कि केवल राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक थी, हरियाणा से किसी को नहीं बुलाया गया था.


गुटबाजी पर क्या बोले अजय माकन?


कांग्रेस की समीक्षा बैठक के बाद गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर अजय माकन ने इनकार नहीं  किया. उन्होंने कहा कि कई सारे कारण होते हैं. चुनाव आयोग से लेकर आपसी मतभेद तक, हम सभी कारणों पर चर्चा करेंगे. 


बैठक पर माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी के साथ प्रभारी और पर्यवेक्षकों ने विस्तार से हरियाणा चुनाव की समीक्षा की. सर्वे और नतीजे में जमीन आसमान का अंतर था.


क्या रहा है रिजल्ट?


हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को 37 और आईएनएलडी को दो और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को 39.94 फीसदी, कांग्रेस को 39.09 फीसदी, आईएनएलडी को 4.14 फीसदी, बीएसपी को 1.82 फीसदी और जेजेपी को 0.90 फीसदी वोट मिले हैं.


इस चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद थी की वो 10 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी. हालांकि बीजेपी ने हैट्रिक लगाते हुए कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया. 


यादव से ज्यादा ब्राह्मण ने किया कांग्रेस को वोट! BJP को किन जातियों का मिला साथ? CSDS के सर्वे ने चौंकाया