Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, उसी तरह से प्रदेश के सियासी दलों की सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं. चुनावी वादों के साथ बीजेपी- कांग्रेस समेत अन्य दलों के बड़े नेता भी प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए दावा कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी, इसका फैसला हरियाणा की जनता ले लिया है. उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर पिछले 10 साल से बीजेपी का शासन है और यह काल शासन नहीं कुशासन है.
अशोक गहलोत ने किया ये दावा
मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी से पहले 10 साल हरियाणा में कांग्रेस की सरकार की थी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के शासन काल का बीजेपी के शासन काल से तुलना करते हैं, तो उन्हें रात दिन का फर्क नजर आता है." राजस्थान के पूर्व सीएम ने दावा किया कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तो गुड गवर्नेंस था, सोशल सिक्योरिटी की स्कीमें थीं.
'कांग्रेस- BJP शासन में दिन रात का अंतर'
वर्तमान में राजस्थान की सरदारपुरा विधानसभा सीट से विधायक अशोक गहलोत ने कहा, "जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों की समस्याएं सुनी जाती थीं, लोगों में कांग्रेस और बीजेपी के शासन में रात दिन का अंतर साफ नजर आ रहा है."
पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि हरियाणा के गांव-गांव में कांग्रेस की चर्चा है. विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी.
हरियाणा चुनाव शेड्यूल
बता दें, हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में अगले माह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को होगा. हरियाणा में पिछले 10 सालों से सत्ता में काबिज बीजेपी वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव परिणामों से उत्साहित कांग्रेस भी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
ये भी पढ़ें: CM पद पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, 'न तो मैं रिटायर हुआ हूं और न ही...'