Rajat Dalal Hit Bike: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और जिम ट्रेनर रजत दलाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी तेज गति से कार चला रहा है. उसकी कार से एक बाइक सवार को टक्कर लग जाती है, लेकिन वह इसकी परवाह किए बिना कार चलाता रहता है और यह कहते हुए सुना जा रहा है कि 'ये मेरा रोज का काम है.' वीडियो वायरल होने के बाद लोग रजत दलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


कार रजत दलाल चला रहा है. कार में उसके साथ एक लड़की बैठी हुई है. कार तेज रफ्तर से चल रही है. लड़की कार की स्पीड कम करने कहती है तो रजत दलाल कहता है कि 'आप बेफिक्र रहो.' इस दौरान बाइक सवार को टक्कर लग जाती है. इस पर लड़की कहती है कि 'सर, सर वह गिर गया. ऐसे मत करो.' इस पर रजत कहता है कि 'गिर गया तो कोई बात नहीं. रोज का यही काम है.'






140 की स्पीड से दौड़ रही थी कार
लड़की फिर उसे टोकती है तो रजत कहता है कि ''आप क्या बहुत अच्छे इंसान हो.' 55 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे संभवत: कार के पीछे की सीट पर बैठे किसी व्यक्ति ने शूट किया है. बताया जा रहा है कि यह कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हाईवे पर दौड़ रही थी. वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों की काफी कड़ी प्रतिक्रिया आई है और लोग हरियाणा पुलिस से उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. 


वीडियो में सफाई देता दिखा रजत
रजत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहता है, "ऑटो वाले की कोई गलती नहीं थी कि क्योंकि उसका ऑटो बंद हो गया था. ऑटो से जो बंदा टकराया उसकी गलती नहीं थी क्योंकि ऑटो रुका था. मेरे पीछे जो बंदा टकराया उसकी गलती नहीं थी क्योंकि मैंने ब्रेक मारा था. मैंने ब्रेक इसलिए मारी क्योंकि मेरी कार का टायर किसी के ऊपर न चढ़ जाए तो गलती चारों में से किसी की नहीं थी, लेकिन नुकसान सबका हो गया.'' रजत दलाल जिम ट्रेनर है और 'ट्रेन बाय रजत' नाम से इंस्टाग्राम हैंडल चलाता है. इंस्टा पर उसके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. 


कौन हैं रजत दलाल?



  • रजत दलाल एक फेमस पावरलिफ्टर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर है.

  • उसका जन्म 12 जनवरी 1996 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था.

  • अपने विवादस्पद व्यवहार के कारण सुर्खियों में छाया रहता है.

  • रजत दलाल ने अपने करियर की शुरूआत एक निजी प्रशिक्षक और पावरलिफ्टर के रूप में की थी.


रजत दलाल को अहमदाबाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार


बता दें कि इससे पहले इसी साल जून महीने में भी रजत दलाल विवादों में रहा था. जब एक लड़के के साथ बदसलूकी मामले में गिरफ्तार किया गया था. गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने रजत को एक 18 साल के लड़के साथ मारपीट, बदसलूकी, उसे अगवा कर उसके मुंह पर गोबर पोतने और टॉयलेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.


रजत दलाल ने जिस लड़के के साथ मारपीट की थी, उसने उसके जिम में उसके साथ एक सेल्फी ली थी. उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसने कैप्शन में लिखा, "हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है." रजत दलाल उस पोस्ट से इतना नाराज हो गया कि उसने लड़के को पहले तो जिम में बुलाकर उसका पता पूछा. उसके बाद सोसायटी में उससे मिलने पहुंचा और उसे दोस्तों संग मिलकर अगवा कर लिया. रजत ने न सिर्फ लड़को को मारा-पीटा, बल्कि उसको धमकाते हुए कहा," मेरा वीडियो बनाने की तेरी हिम्मत कैसे हुई. मैं तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा." लड़के के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया था. इसी मामले में पुलिस ने एक्श लिया था.


ये भी पढ़ें- पति का शादी से इनकार, अब बेटे का होगा DNA टेस्ट, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश