Rajat Dalal News: हरियाणा की एक व्यस्त सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और फरीदाबाद पुलिस ने संज्ञान लिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जांच चल रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


इस बीच, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रजत दलाल ने भी इस वीडियो के वायरल होने के बाद सफाई दी है. दावा है कि ये रजत दलाल का ही वायरल वीडियो है.


रजत दलाल ने क्या कहा?


रजत दलाल ने वायरल वीडियो को लेकर कहा, ''अभी एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. लोग काफी आक्रोश और नाराजगी दिखा रहे हैं. मेरे पास न तो कोई डाटा है और ना ही मेरे पास कोई इंस्टाग्राम अकाउंट है. मुझे खुद ही नहीं पता कि वो वीडियो कहां से वायरल हुआ है. ये कहां से आया है क्या सीन है. 






उन्होंने कहा, ''अभी का ये आसपास का ये वीडियो बिल्कुल नहीं है. मैं ये उल्टी सीधी चीजें और लड़ाई झगड़े, गाली गलौज को पीछे छोड़ चूका हूं. मैं जीवन में आगे की तरफ दिशा देखकर जा रहा हूं. अब मुझे नहीं पता कि ये साजिश है या क्या है? किसी चीज में मुझे फंसाना है या मेरे नाम से व्यूज लेने हैं. मुझे ईमानदारी से नहीं पता कि ये क्या चीज है? 


रजत दलाल ने आगे कहा, ''हर दूसरे दिन कोई वीडियो आ जाती है. हर किसी का पास्ट होता है लेकिन जीवन में वो सभी चीजें मैं काफी पहले छोड़ चुका हूं. मुझे पहले ही सीख मिल चुकी है और सीख रहा हूं. मैं ना किसी के साथ कोई क्लेश कर रहा हूं और ना ही आगे करने वाला हूं. तो भाई उम्मीद करुंगा कि लोग इस बात को समझेंगे और जो भी चीजें सच होंगी वो सामने आ ही जाएगी.''


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, हरियाणा की एक व्यस्त रोड पर लापरवाही से ड्राइविंग करने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो गया, जिसने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और इस घटना पर उसे कोई पछतावा नहीं हुआ. एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज की ओर से X पर साझा किए गए इस वीडियो में एक व्यक्ति को लगभग 140 किमी प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है.






इस वीडियो में उसके साथ गाड़ी में बैठे लोगों को उसे धीमा करने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, वह व्यक्ति, जिसके बारे में भारद्वाज ने कहा कि वह प्रभावशाली व्यक्ति रजत दलाल था, कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से पहले व्यस्त सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाता रहा.


वायरल वीडियो पर कई यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं, वहीं कई लोगों ने उस व्यक्ति की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए कहा है कि इस शख्स पर जल्द से जल्द मामला दर्ज किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


हरियाणा के सरकारी कर्मचारी सावधान! चुनाव आयोग ने जारी की ये सख्त गाइडलाइन