राज्यसभा सांसद सुभाष बराला दुर्घटनाग्रस्त, चुनाव प्रचार से लौटते हुए पेड़ से टकराई कार, अस्पताल में भर्ती
Road Accident: राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की कार शनिवार को हादसे का शिकार हो गई. वे लोहारू विधानसभा में चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहे थे. उन्हें हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Subhash Barala Car Accident: हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की कार शनिवार शाम भिवानी जिले में सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शेरपुरा गांव में घटी. बराला के सहयोगी ने बताया कि वह लोहारू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद हिसार लौट रहे थे.
कमर, गर्दन और हाथ पर लगी चोट
हादसे के दौरान सुभाष बराला को कमर, गर्दन और हाथ पर चोट लगी है. वहीं उनके कार ड्राइवर को भी कई जगह चोटें लगी है. शनिवार शाम करीब 7 बजे हादसा हुआ था. वे लोहारू विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में 7 से 8 गांवों में कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. उनका शनिवार को आखिरी कार्यक्रम सिधनवा गांव में था.
इसके बाद वे हिसार आ रहे थे कि शेरपुरा गांव के पास गाड़ी ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई. बराला ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे थे. सीट बेल्ट लगे होने और गाड़ी की स्पीड कम होने की वजह से बचाव हो गया.
हादसे के बाद तुरन्त सुभाष बराला को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से हिसार के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी नेता अस्पताल पहुंचने लगे. हिसार से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता भी सुभाष बराला का हालचाल जानने के लिए पहुंचे.
2018 में भी हादसे का शिकार हुए थे बराला
बता दें कि इससे साल 2018 में भी उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई थी. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. उस समय वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. वे साहू गांव के पास एक पेट्रोल-पंप का उद्घाटन कर टोहाना वापस लौट रहे थे. इस दौरान एक बाइक सवार अचानक रोड के बीच में आ गया तो उनकी कार के चालक ने गाड़ी को रोड के दूसरी तरफ उतार दिया था. इस दौरान गाड़ी पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में सुभाष बराला बाल-बाल बचे थे.
यह भी पढ़ें: रेवाड़ी में भगवंत मान ने किया रोड शो, रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा