(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कुमारी सैलजा की नाराजगी के बीच रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी बड़ी खबर, कहा- 'वो कांग्रेस के लिए...'
Kumari Selja News: सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा इन दिनों नाराज चल रही हैं. वो हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार से भी दूर हैं. अब उनको लेकर रणदीप सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया दी है.
Kumari Selja News: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी से पार्टी असहज है. टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दबदबे से नाराज सैलजा चुनावी कैंपेन से दूर हैं. इस बीच हुड्डा के विरोधी कैंप में माने जाने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कुमारी सैलजा प्रचार करेंगी.
उन्होंने एक्स पर लिखा, ''आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूंगा. पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे. सांसद व बड़ी बहन कुमारी सैलजा भी नरवाना में 26 तारीख को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी.''
आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, श्री सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूँगा। पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 23, 2024
सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा @Kumari_Selja भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार…
साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी, जीतेगी व हरियाणा के सपनों को साकार करेगी.
मनोहर लाल खट्टर ने दिया ऑफर
कुमारी सैलजा की नाराजगी को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया है. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस दलितों का सम्मान नहीं करती है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘‘हमारी दलित बहन घर पर बैठी हैं. आज बहुत से लोग सोच रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. बहुत से लोग उनसे नाराज थे और हमने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया. हम पेशकश के साथ तैयार हैं और अगर वह आती हैं तो हम उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार हैं.’’
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.