Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब महज एक महीना बाकी रह गया है. ऐसे में नेता अलग-अलग सीटों पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस बीच सांसद और हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कैथल से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा से पोस्टर के जरिए अपनी दावेदारी पेश की है.


इस पोस्टर में खास बात ये है कि रणदीप सिंह सुरजेवाला के पोस्टर में उन्हीं का फोटो लगा है उनके बेटे आदित्य का नहीं. इसका मतलब साफ है कि सुरजेवाला पार्टी आलाकमान तक ये मैसेज पहुंचाना चाहते हैं कि कैथल से वह खुद ही चुनावी मैदान में उतरेंगे.


लग रहीं थी ये अटकलें
इससे पहले अटकलें लगाईं जा रहीं थी कि कैथल से रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला चुनाव लड़ें सकते है, लेकिन इस पोस्टर में रणदीप सुरजेवाला को छोड़कर परिवार के किसी भी सदस्य का फोटो नहीं है. इससे ये साफ हो गया है कि कैथल से रणदीप सुरजेवाला अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारने के बजाय खुद ही यहां से चुनावी ताल ठोकने की तैयारी कर रहे हैं.


चौराहों पर लगवाए पोस्टर
रणदीप सुरजेवाला ने शहर के चौक चौराहों पर 'मेरा काम, मेरी पहचान' के अपने फ्लेक्स लगवाए हैं. कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए छह आवेदक हैं, लेकिन किसी ने भी पोस्टर नहीं लगाए हैं. इसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं.


हालांकि अभी ये देखने वाली बात होगी कि रणदीप सिंह सुरजेवाला को कांग्रेस हरियाणा में विधानसभा चुनाव का टिकट देती है या नहीं. क्योंकि पिछले दिनों कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस सांसदों को चुनाव लड़ने से ज्यादा चुनाव जिताने पर फोकस करना चाहिए.


ये भी पढ़ें


कांग्रेस ने हरियाणा में फाइनल किए 66 नाम, AAP से गठबंधन पर दो-तीन में तस्वीर होगी साफ