Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा है. टिकट कटने से नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. इस बीच हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में विस्तार से अपनी बात रखी.


मैं किसी के रहमो करम से नहीं जीता- चौटाला 


टिकट नहीं मिला तो आपने बीजेपी का साथ छोड़ दिया? इस सवाल पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा, ''मैं इस हाउस का सबसे पुराना मेंबर हूं. मैं विधानसभा में निर्दलीय जीतकर आया. किसी पार्टी के रहमो करम से नहीं जीतकर आया हूं. मेरा बीजेपी से रिश्ता सिर्फ तीन महीने पहले बना.'' हरियाणा में बीजेपी के हैट्रिक जीत के दावे पर उन्होंने कहा, "इस बार हरियाणा में बीजेपी चली गई तो दोबारा हरियाणा में बीजेपी नहीं आएगी." 






उन्होंने आगे कहा, ''लोकसभा चुनाव में बीजेपी का एक सर्वे था कि रणजीत सिंह सबसे फॉर्मिडेबल कैंडिडेट है, मुझे टिकट दे दिया और मैंने चुनाव लड़ा. बीजेपी से सिर्फ इतना ही रिश्ता था. मैंने तब भी यही कहा था कि मैं विधानसभा का चुनाव लड़ना चाह रहा हूं. मैंने तो इस्तीफा देकर इनके लिए चुनाव लड़ा.'' 


'मेरे कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने को कहा'


रणजीत चौटाला ने ये भी कहा कि तीन महीने पहले मैं लोकसभा के लिए योग्य था और आज मैं विधानसभा के लिए भी अयोग्य हो गया. ये मुझे अच्छा नहीं लगा और मैंने इस्तीफा दे दिया. लोगों ने मुझे चुना था. मेरे कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप निर्दलीय चुनाव लड़ो तो मैं लड़ रहा हूं. 


क्या बीजेपी ने आपको घोखा दिया?


क्या बीजेपी ने धोखा दिया? इस सवाल पर चौटाला ने कहा, ''मैं ऐसी लफ्ज का इस्तेमाल नहीं करता हूं कि किसी ने मुझे धोखा दिया. किसी के लिए मैं गालियां निकालनी शुरु करूं, ये मेरी आदत नहीं है. उन्होंने मुझपर विश्वास नहीं किया और मैं अपनी जगह पर वापस आ गया.''


लोकसभा चुनाव में मिली हार पर भी बोले


जब रणजीत चौटाला से पूछा गया कि बीजेपी ने आप पर भरोसा नहीं जताया क्योंकि आप लोकसभा चुनाव हार गए? इस पर उन्होंने कहा, ''मैं लोकसभा का चुनाव लड़ा था, मुझे 5 लाख 10 हजार वोट मिले थे. केवल तीस हजार वोटों से हारा था. ये लोकसभा चुनाव में कोई बड़ी बात नहीं थी. जिन लोगों ने मेरा विरोध किया, मैंने उनके बारे में लिखकर दिया था.''


हरियाणा का फैसला सभी को हिला देता है- चौटाला


उन्होंने आगे कहा, ''हरियाणा राजनीतिक तौर पर बहुत ही जागरुक है. हरियाणा जब भी कोई फैसला करता है, वो सभी को हिला देता है. हरियाणा के लोग काफी सोच समझकर फैसला करते हैं. चुनाव के परिणाम का काफी चौकाने वाले आएंगे.'' बता दें कि रणजीत चौटाला रानियां से टिकट की मांग कर रहे थे.


ये भी पढ़ें:


CM नायब सैनी की सीट बदली तो दुष्यंत चौटाला ने की भविष्यवाणी, 'आने वाले दिनों में...'