Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अपने बयान से सियासी बवाल मचाने वाले पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के तेवर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह से राव नरबीर सिंह की मुलाकात हुई थी, इसके बाद उनके लहजे में नरमी देखने को मिली है.


सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने राव नरबीर सिंह को बयानबाजी न करने की हिदायत दी है. इसके बाद उनके तीखे तेवर में बदलाव देखने को मिला है.


वीडियो हुआ था वायरल
बतादें कि हाल ही में पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह का वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी उन्हें टिकट नहीं देगी तो वह कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.


 






'पार्टी में कुछ लोग मेरे खिलाफ'
एक रैली के संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा था, "पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं जो मेरे पक्ष में हैं, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो मेरे खिलाफ हैं. लेकिन, मैं निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ूंगा. हरियाणा में दो पार्टियां हैं बीजेपी और कांग्रेस. अगर एक पार्टी ने मुझे टिकट देने से इनकार कर दिया तो मैं दूसरी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ूंगा."


लगाए जा रहे थे कयास
दरअसल, राव नरबीर सिंह के इस बयान के बाद ये कयास लगने शुरू भी हो गए थे कि नरबीर सिंह बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इसके पीछे ये तर्क दिया गया कि राव नरबीर कांग्रेस के दिग्गज नेता राव दान सिंह के समधी हैं. राव दान सिंह के बेटे से राव नरबीर सिंह की बेटी की शादी हुई है. ऐसे में वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


कांग्रेस में जाएंगे हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला? साफ किया रुख