हरियाणा में 2 वोट से कांग्रेस उम्मीदवार थे आगे, फिर आखिरी राउंड में तेज हुई धड़कनें, रिजल्ट क्या रहा?
Rohtak Election Result 2024: रोहतक विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भरत भूषण बत्रा ने बीजेपी के उम्मीदवार मनीष कुमार ग्रोवर को हरा दिया है.
![हरियाणा में 2 वोट से कांग्रेस उम्मीदवार थे आगे, फिर आखिरी राउंड में तेज हुई धड़कनें, रिजल्ट क्या रहा? ROHTAK Assembly Constituency results BHARAT BHUSHAN BATRA Vs MANISH KUMAR GROVER in haryana lok sabha election result 2024 हरियाणा में 2 वोट से कांग्रेस उम्मीदवार थे आगे, फिर आखिरी राउंड में तेज हुई धड़कनें, रिजल्ट क्या रहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/eeb7c4efa9ce8f14847c0873655d87901728386773476124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohtak Assembly Constituency Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. शाम पांच बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 31 सीटें जीत चुकी है और 18 सीटों पर आगे है. रुझान बरकरार रहे तो बीजेपी 49 सीटें जीत जाएंगी. यहां बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.
वहीं कांग्रेस 30 सीटें जीत चुकी है और 6 पर आगे है. आईएनएलडी के दो उम्मीदवार आगे हैं. वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
कड़ा मुकाबला
इस मुकाबले में कई सीटें ऐसी है, जिसमें मुकाबला कड़ा देखा गया. रोहतक सीट पर 14 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार भरत भूषण बत्रा बीजेपी के उम्मीदवार मनीष कुमार ग्रोवर से दो वोटों से आगे थे.
हालांकि 15 वें और आखिरी राउंड की काउंटिंग के बाद बत्रा ने 1341 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 59419 वोट मिले. मनीष कुमार ग्रोवर को 58078 वोट मिले.
पिछले चुनाव में मिली थी भरत भूषण बत्रा को जीत
भरत भूषण बत्रा ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. उन्होंने मनीष ग्रोवर को हराया था. इससे पहले 2014 के चुनाव में ग्रोवर ने बत्रा को हराया. 2009 में बत्रा ने जीत दर्ज की थी.
तीसरे स्थान पर आप के बीजेंद्र हुड्डा रहे. वहीं चौथे स्थान पर आईएनएलडी के दिलौड़ मेहरा, पांचवें पर जेजेपी के जितेंद्र बल्हाड़ा रहे.
उचाना कलां में कड़ा मुकाबला
इसी तरह हरियाणा की उचाना कलां में भी हार जीत 32 वोटों से हुई. यहां से जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को करारी हार का सामना करना पड़ा. वो छठे स्थान पर रहे. उचाना कलां से बीजेपी के देवेंद्र अत्री ने जीत हासिल की. अत्री को 48968 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को 48936 वोट मिले.
तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघड़िया रहे. उन्हें 31456 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार विकास को 13458 वोट मिले. वहीं दुष्यंत चौटाला को 7950 वोट मिले.
वो सीट जहां मात्र 39 वोटों से हुई हार-जीत, पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे को मिली शिकस्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)