Sakshi Malik Latest News: भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप लगाया है. साक्षी मलिक ने कहा है कि कांग्रेस ने नहीं बल्कि बबीता फोगाट ने ही खिलाड़ियों को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के लिए उकसाया था. साथ ही साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश फोगाट ने गृह मंत्री अमित शाह को फेडरेशन में शोषण के बारे में सब बताया, फिर भी कुछ नहीं हुआ. इसलिए हमें प्रदर्शन करना पड़ा.
दरअसल, इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू के दौरान जब साक्षी मलिक से पूछा गया कि अक्सर आरोप लगते रहे कि कांग्रेस ने पहलवानों को प्रदर्शन के लिए आगे किया. इसपर उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी के दो नेताओं ने हमें प्रदर्शन की परमिशन दिलवाई थी, जो बबीता फोगाट और तीर्थ राणा हैं. बबीता फोगाट ने हमें अप्रोच किया था क्योंकि उसके मन में लालच था कि उन्हें बृजभूषण शरण सिंह वाला पद मिल जाए.
साक्षी मलिक ने आगे कहा कि हमें भी लगता था कि अगर बबीता फोगाट को पद मिलेगा तो कुछ अच्छा होगा, लेकिन हमें नहीं पता था वो हमारे साथ इतना बड़ा खेल कर जाएगी. साक्षी मलिक ने कहा हमें यकीन था कि बबीता फोगाट भी हमारे साथ प्रदर्शन में शामिल होंगी और एक खिलाड़ी होने के नाते आवाज उठाएगी कि उनके खेलने के दौरान भी वो सारी चीजें हुई हैं. मलिक ने स्पष्ट किया कि इस प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ नहीं था.
‘विनेश फोगाट ने खुद को साबित किया’
साक्षी मलिक ने कहा कि कई आरोप लगाए कि इन खिलाड़ियों का करियर अब खत्म हो चुका है. इसमें से एक तो विनेश फोगाट ने प्रूव कर दिया, वे ओलंपिक तक फिर खेलने गई. अगर खत्म हो गई होती तो उन्हें ओलंपिक तक कोई नहीं जाने देता. इससे बृजभूषण शरण सिंह की वो बात तो झूठी सिद्ध हो गई कि ये लोग खत्म हो चुके हैं, इसलिए प्रदर्शन किया. मलिक ने कहा कि हमने सीधा जाकर प्रदर्शन शुरू नहीं किया था, बल्कि विनेश फोगाट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहले मुलाकात कर सारी प्रोब्लम बताई थी. इसके बाद कोई रिपॉन्स नहीं आया, तभी हमने प्रोटेस्ट का रास्ता चुना.
यह भी पढ़ें: साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस सीट से ऑफर किया था टिकट