बबीता फोगाट और तीर्थ राणा पर साक्षी मलिक का बड़ा बयान, 'इसका मतलब ये नहीं कि बृजभूषण शरण सिंह को...'
Sakshi Malik News: रेस्लर साक्षी मलिक इन दिनों अपनी किताब को लेकर सुर्खियों में हैं. किताब में किए गए दावों पर जब बबीता फोगाट की प्रतिक्रिया आई तो अब साक्षी ने उसका जवाब दिया है.
Haryana News: भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babit Phogat) के अलावा तीर्थ राणा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने धरने की परमिशन दिलवाई तो इसका मतलब ये नहीं है कि बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट मिल गई है. इसका मतलब यह नहीं था कि बृजभूषण की काली करतूतें नहीं थीं. और यौन उत्पीड़न नहीं हो रहा था. वो तो हो ही रहा था.
साक्षी मलिक ने आज तक से बातचीत में कहा, ''ये तो बबीता के लिए भी अच्छी बात है कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया, बबीता की पहलवानी के दौरान भी तो WFI में ऐसा होता रहा है. धरने पर तो बबीता फोगाट को भी बैठना चाहिए था, लेकिन जब वो साथ नहीं बैठी तो लगा कुछ तो गलत हो रहा है. पता चला कि उसने कहा कि वह सब ठीक करा देगी.''
बबीता फोगाट पर साक्षी का पलटवार
उन्होंने आगे कहा, ''समझ में आना शुरू हो गया कि उसका क्या निजी फायदा था. वरना पहलवान वह भी थी. बैठना तो उसे भी था. हमें डाउट होना शुरू हो गया था.'' साक्षी ने कहा, '' उसे पता था कि फेडरेशन में क्या हो रहा था. लेकिन एक इंटरव्यू में उसने जो कहा कि वह अजीबोगरीब है. हंसने वाली बात है. इतना भी कैसे झूठ बोला जा रहा है.''
साक्षी मलिक ने कहा कि हमें लोगों का समर्थन मिला. पहला प्रदर्शन तीन दिन में समाप्त करना पड़ा था लेकिन जह हमें लगा कि कुछ ठीक नहीं हुआ तो हमें फिर से प्रोटेस्ट करना पड़ा.
बबीता ने किया था तंज भरा ट्वीट
बबीता ने तंज भरे लहजे में लिखा था, ''खुद के किरदार से जगमगाओं उधार की रोशनी कब तक चलेगी. किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद. दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द. किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई.''
ये भी पढ़ें- 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कॉपी कर रहे रणदीप सुरजेवाला', हरियाणा के मंत्री अनिल विज का तंज