Sakshi Malik On Vinesh Phogat: हरियाणा के चुनावी अखाड़े में शुक्रवार (6 सितंबर) को कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की एंट्री हो गई. दोनों कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इस बीच उनकी साथी साक्षी मलिक ने कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं, ना ही मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल हूं.
दिग्गज महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, ''मेरा पूरा फोकस इस समय स्पोर्ट्स में भारत को नंबर 1 बनाने पर है. मेरा सपना है मेरे देश को कम से कम 50 Olympics मेडल मिले. मुझे इस देश ने बहुत कुछ दिया है और ये ज़िंदगी देश के नाम है.''
उन्होंने कहा, ''मैं देश भर में बच्चों को निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिंग देने, Wrestling को घर घर तक पहुंचाने के मिशन पर लगूंगी. हर शहर में खेल की अच्छी व्यवस्थाएं हो उसके लिए काम करूंगी. बजरंग और विनेश का राजनीति में जाना उनका व्यक्तिगत फैसला है. मेरी तरफ से उनको शुभकामनाएं.''
क्या बोलीं विनेश फोगाट?
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया. दोनों ने पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उसके बाद पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सूरजभान और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा, ‘‘बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना है. जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, तब बीजेपी को छोड़कर सभी विपक्षी दलों ने साथ दिया.’’ साथ ही फोगाट ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी है और जारी रहेगी.
विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर अनिल विज बोले, 'हमारा कोई...'