Sakshi Malik Revels Congress Offer: पहलावन साक्षी मलिक ने खुलासा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उन्हें मथुरा सीट से हेमा मालिनी के खिलाफ टिकट ऑफर किया था. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि ऑफऱ आया था लेकिन ऐसा कोई मन नहीं था.


जब पहलवान साक्षी मलिक से पूछा गया कि पता चला कि कांग्रेस ने आपको मथुरा से टिकट ऑफर की थी, क्या ये सही है?. इस पर उन्होंने कहा, ''हां ये सही है कि ऑफर आया था. ऐसा मेरा कोई मन नहीं था और ना ही अभी है कि मैं राजनीति में जाऊं. आगे की बहुत लाइफ है, वो देख लेंगे क्योंकि लाइफ का कुछ भी पता नहीं है. वो अप्रत्याशित है लेकिन मेरा अभी तक मन नहीं है.''


हरियाणा चुनाव के दौरान साक्षी मलिक ने क्या कहा था?


हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी साक्षी मलिक के चुनाव लड़ने की चर्चा ने जोर पकड़ा था. हालांकि, उन्होंने उस समय भी साफ कर दिया कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है और वो किसी पार्टी में भी नहीं शामिल हैं.


साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट का भी जिक्र किया


ओलंपिक में विनेश फोगाट के मेडल से चूकने का भी उन्होंने जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''विनेश फोगाट जो डिसक्वालीफाई हुई, उसमें कोई साजिश नहीं रची गई थी. यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) के रुल्स के मुताबिक 100 ग्राम तो बहुत ज्यादा हो गया. 10 ग्राम ज्यादा वजन की भी अनुमति नहीं देता. यहां तक 10 ग्राम भी ज्यादा हुआ तो बाहर हो जाएंगे, इस वजह से बहुत सारे एथलीट बाहर हुए हैं.'' 


रेसलर साक्षी मलिक ने आगे कहा, ''मैं ये नहीं कहना चाहूंगी कि विनेश फोगाट ने कोशिश नहीं की. मैं समझ सकती हूं. मैंने विनेश के साथ कई साल बिताए हैं, उनके साथ बहुत सारे टूर्नामेंट खेले हैं. पहली बात तो उसने रिस्क लेते हुए अपना वजह 53 से 50 तक लेकर गई. वो तीन-तीन मैच खेली, थोड़ा बहुत खाया. तीन मैच खेलने के लिए काफी एनर्जी लगती है. उसने पूरी रात कोशिश की.'' 


उन्होंने ये भी कहा कि मैं ये बयां भी नहीं कर सकती कि वो रात उसके लिए कितनी मुश्किल रही होगी. उसने अपना हेयर तक कट कर लिया. एक रेसलर ही एक दूसरे रेसलर को अच्छी तरह से समझ सकती है. विनेश ने अपनी जीत के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन इसे ये नहीं कह सकते कि उनके खिलाफ कोई साजिश हुई है.


ये भी पढ़ें:


कुमारी सैलजा ने नायब सिंह सैनी सरकार के मंत्रियों को दीं शुभकामनाएं, कहा- 'उम्मीद है कि...'