Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर भी चर्चा हो रही है. इस बीच कांग्रेस के बीच गठबंधन और सीटों को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बातचीत के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा.


AAP सांसद ने कहा, ''अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पहले पूरा मामला फाइनल होने दीजिए. हम 90 सीट पर लड़ेंगे कि 9 या 10 सीट पर लड़ेंगे. ये मीडिया का अपना अनुमान है. सबसे पहले पूरे मामले को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए. सारी बातचीत के बात जो भी अंतिम फैसला होगा तो हम आपको बताएंगे.''






हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कहते आए हैं कि हम अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सभी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है. हरियाणा में एक चरण में चुनाव होगा. हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे.


निर्वाचन आयोग ने पहले हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की तारीख 1 अक्टूबर को तय की थी लेकिन आयोग ने शनिवार (31 अगस्त) को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया. अब एक अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं चुनाव के नतीजे भी अब 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


हरियाणा में हाल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस को इस चुनाव में पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई. हालांकि आम आदमी पार्टी के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी.


ये भी पढ़ें:


कितनी कठिन है बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की चुनावी राह? समझें दोनों की संभावित सीटों का समीकरण