Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन हो सकता है. दोनों पार्टियों के बीच गठजोड़ की कवायद तेज हो गयी है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हरियाणा में आप और कांग्रेस का गठबंधन चाहते हैं. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उन्होंने आप के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर सवाल पूछे. कांग्रेस की मंशा सामने आने के बाद आप का भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स सामने आया है.


सांसद संजय सिंह ने राहुल गांधी के रिस्पॉन्स का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बीजेपी को हराना गठबंधन की प्राथमिकता है. महंगाई, नफरत, किसान विरोधी नीतियों की आप नेता ने आलोचना की. संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का फैसला हरियाणा प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से बातचीत कर आधिकारिक तौर पर लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. सभी विधानसभा क्षेत्र में संगठन मजबूत है. आगे का फैसला आलाकमान लेगा.


क्या हरियाणा में कांग्रेस का AAP के साथ होगा गठबंधन?


संजय सिंह के बयान पर भी सुशील गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संजय सिंह आप के वरिष्ठ नेता हैं. संजय सिंह सोच समझ कर कह रहे होंगे. हरियाणा की इकाई आलाकमान के फैसले पर चलेगी. कांग्रेस-आप में गठबंधन की अटकलों के बीच हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का भी बयान सामने आया है.


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और इंडिया के अन्य घटक दलों से गठबंधन पर बात चल रही है. समय आने पर पूरी जानकारी देंगे. सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को 5 सीट ऑफर कर सकती है. कांग्रेस की तरफ से हरियाणा में समाजवादी पार्टी को भी 1- 2 सीट देने की चर्चा है. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा की 10 से ज़्यादा सीट गठबंधन में चाहती है.


ये भी पढ़ें-


CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर तंज, 'अगर मैं अपनी सरकार का हिसाब देना शुरू कर दूं तो...'