Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से बड़ा बयान आया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को हराना हम सबका मकसद है. दरअसल, राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछे हैं. कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि राहुल गांधी हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन चाहते हैं.


इसे लेकर संजय सिंह ने कहा, "उनके इस कथन का मैं स्वागत करता हूं. निश्चित रूप से BJP को हराना हम सबकी प्राथमिकता है. उनकी नफरत की राजनीति, उनकी जन विरोधी, किसान विरोधी, नौजवानों के खिलाफ बीजेपी की नीति और महंगाई को लेकर हमारा मोर्चा है. निश्चित रूप से उनको हराना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन, इसके बारे में आधिकारिक तौर पर हमारे हरियाणा के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष आगे की बातचीत के आधार पर इसकी सूचना अरविंद केजरीवाल को देंगे और फिर इस पर कुछ बात आगे की जाएगी.


दिल्ली में भी होगा गठबंधन?


संजय सिंह ने हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर कहा कि ये हरियाणा चुनाव से संबंधित बात है. ये लोकसभा चुनाव से संबंधित बात नहीं है. किसी दूसरे राज्य की बात भी नहीं है. इसलिए हर पार्टी का संगठन जिस तरह काम करता है, उसी तरह हमारा हरियाणा का संगठन इसपर बातचीत करेगा और अरविंद केजरीवाल के साथ बात कर इस पर फैसला लेगा.


सुशील कुमार गुप्ता ने क्या कहा?


वहीं संजय सिंह के बयान पर हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि संजय सिंह ने कुछ बोला तो सोच कर बोला है. अनुशासित सिपाही हैं, नेतत्वू का जो फैसला होगा, मंजूर होगा. आम आदमी पार्टी 90 विधानसभा सीट पर तैयारी कर रही है. हाईकमान के पास हम अपना विचार रखेंगे. आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. हरियाणा में तानाशाही चल रही है. गठबंधन का फैसला हाईकमान का है.