हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर अब तक नहीं थमा है. मंगलवार (10 सितंबर) को बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने इस्तीफा दे दिया. संतोष यादव हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट से टिकट मांग रही थीं. बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को टिकट दिया.
'पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा'
हरियाणा बीजेपी चीफ को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा, "अत्यंत दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि पार्टी के भीतर विशेष रूप से उन कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है जिन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए संघर्ष किया, निष्ठा से कार्य किया और पार्टी को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया."
संतोष यादव ने आगे लिखा, "ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर उन व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है जिन्होंने न तो पार्टी के लिए काम किया और न ही अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए. यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा एवं असंतोष फैल रहा है."
'एक व्यक्ति विशेष के अहंकार के आगे झुकी पार्टी'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे अत्यधिक कष्ट के साथ यह स्वीकार करना पड़ रहा है कि पार्टी अब व्यक्ति विशेष के अहंकार के आगे झुक गई है. और इससे पार्टी के लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों पर गंभीर आघात लगा है. पार्टी में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मेरे लिए अपनी निष्ठा और आत्मसम्मान के साथ आगे काम करना संभव नहीं है. अत: मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित अपने सभी पदों से साकाल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूं." माना जा रहा है कि संतोष यादव ने बिना नाम लिए राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा है.
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. बीजेपी ने 90 में से अब तक 88 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
'मैंने जो भी फैसला लिया है वो...', चाचा महावीर फोगाट की नाराजगी वाले बयान पर क्या बोलीं विनेश फोगाट?