Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी. इसके बाद ये विधायक बीजेपी को समर्थन देने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र कादियान, सावित्री जिंदल और राजेश जून हरियाणा बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे और बीजेपी को समर्थन देंगे.


बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद हिसार सीट से निर्दलीय लड़ीं सावित्री जिंदल ने कांग्रेस के उम्मीदवार राम निवास रारा को 18941 वोटों से हराया. जिंदल को 49231 वोट मिले. वहीं राम निवास को 30290 वोट मिले. यहां तीसरे स्थान पर बीजेपी के कमल गुप्ता रहे. उन्हें 17385 वोट मिले.


सावित्री जिंदल के बेटे उद्योगपति नवीन जिंदल हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से बीजेपी के सांसद हैं. उन्होंने जीत के बाद मां को बधाई दी और रोड शो में भाग लिया.


कितने वोटों से जीते कादियान?


देवेंद्र कादियान ने गन्नौर सीट से 35209 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को हराया. कादियान को 77248 और शर्मा को 42039 वोट मिले. यहां तीसरे स्थान पर बीजेपी के देवेंद्र कौशिक रहे. उन्हें 17605 वोट मिले. 


भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंदर कादियान ने टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. 


राजेश जून को मिली जीत


बहादुरगढ़ में राजेश जून ने 41999 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के दीनेश कौशिक को हराया. जून को 73191 और कौशिक को 31192 वोट मिले. वहीं तीसरे स्थान पर राजेंद्र सिंह जून रहे और उन्हें 28955 वोट मिले.


राजेश जून ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे और जीत हासिल की.


हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं सत्ता की आस लगाई कांग्रेस को 37 सीटें मिली. दो सीटों पर अभय चौटाला ने जीत दर्ज की.


हरियाणा में बड़ी जीत के बाद भी BJP को कैसे लगा झटका? CM सैनी के 10 में से आठ मंत्री हारे, स्पीकर को भी झटका