Savitri Jindal News: बिजनेस वुमेन सावित्री जिंदल ने गुरुवार (12 सितंबर) को हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने पर्चा भरने के बाद सहयोग और समर्थन के लिए हिसार की जनता का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मेरे हिसार के परिवारजनों, आप सभी के समर्थन से आज मैंने हिसार विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है."


फोर्ब्स रैंकिंग के मुताबिक, सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं. वहीं, ब्लूमबर्ग की रैंकिंग के मुताबिक, जिंदल दुनिया की 47वीं सबसे अमीर महिला हैं.


नामांकन भरने के बाद सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार की जनता का आशीर्वाद उनके बाऊजी ओपी जिंदल के साथ रहा है और वह खुद समर्पण और पारदर्शिता के साथ हिसार परिवार की सेवा में तत्पर रहेंगी. इसी के साथ सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार का विश्वास ही उनकी शक्ति है और इसलिए उन्होंने जनता से समर्थन की अपील की है. 






सावित्री जिंदल के सामने ये हैं उम्मीदवार
हिसार विधानसभा सीट पर सावित्री जिंदल के सामने बीजेपी, कांग्रेस, जजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. बीजेपी ने सिटिंग विधायक कमल गुप्ता को टिकट दिया है, जो लगातार दो बार से इस सीट से जीत रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने राम निवास रारा पर भरोसा जताया है.


इसके अलावा, दुष्यंत चौटाला की जजपा से रवि अहूजा को कैंडिडेट बनाया गया है और आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सतरोदिया अपनी किस्मत आज़माने वाले हैं. 


2009 में हिसार से विधायक रही थीं सावित्री जिंदल
मालूम हो, सावित्री जिंदल पहले भी हिसार विधानसभा सीट से विधायक रही हैं. साल 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें फिर टिकट दिया, लेकिन बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता ने उन्हें हराकर विधायक की कुर्सी जीती. फिर 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से सावित्री जिंदल को टिकट न देकर रामनिवास रारा पर भरोसा जताया गया. हालांकि, उस बार भी बीजेपी के कमल गुप्ता ही जीते. 


अब 2024 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एक बार फिर रामनिवास रारा को मौका दे रही है, लेकिन सावित्री जिंदल भी निर्दलीय पर्चा भर कर चुनावी मैदान में उतर गई हैं. 


यह भी पढ़ें: कैथल सीट का जिक्र करते हुए रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान, 'कोई ये नहीं कहेगा कि...'