Savitri Jindal News: जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन और बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने हिसार में कहा कि जो समर्थक कहेंगे, वही करूंगी. मेरा चुनाव लड़ना तय है. ये मेरा आखिरी चुनाव, सेवा करना चाहती हूं. 


सावित्री जिंदल बीजेपी का टिकट चाहती थीं. मगर पार्टी ने हेल्थ मिनिस्टर और मौजूदा विधायक कमल गुप्ता को यहां से टिकट दिया है. कमल गुप्ता ने 2014 के चुनाव में जिंदल को हराया था. 2019 में कांग्रेस ने राम निवास रारा को टिकट दिया. इस बार भी कमल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी.


सावित्री जिंदल देश की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. उन्होंने इसी साल मार्च महीने में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बेटे नवीन जिंदल के इस्तीफे के बाद ये कदम उठाया. नवीन जिंदल ने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया. इस समय वो कुरुक्षेत्र सीट से सांसद हैं.


सावित्री जिंदल ने क्या कहा था?


सावित्री जिंदल ने तब कहा था, ''मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है. हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूंगी.''


सावित्री जिंदल हिसार विधानसभा सीट से दो बार विधायक चुनी गईं. थी. वो पहली बार 2005 में विधायक बनीं. इसके बाद वो 2009 में चुनी गईं. साल 2013 में वो हरियाणा की हुड्डा सरकार में मंत्री बनीं. हिसार सीट से सावित्री जिंदल के दिवंगत पति ओ पी जिंदल लंबे समय तक विधायक रहे और हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे.


हरियाणा BJP में भूचाल, अब रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- हर हाल में लड़ूंगा चुनाव