Shivraj Singh Chouhan On Assembly Elections: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा में भी सरकार बनाएगी.


भोपाल में अपने आवास पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मैं विधानसभा चुनावों के बीच जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी वहां सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा में माहौल बहुत अच्छा है और हम वहां भी सरकार बनाने जा रहे हैं.''


जम्मू-कश्मीर के बाद हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव


90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरण के चुनाव 18 और 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को हुए थे, जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे. इन दोनों स्थानों पर चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


झारखंड में 'परिवर्तन यात्रा' को भरपूर समर्थन- शिवराज सिंह चौहान


उन्होंने झारखंड को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कृषि मंत्री ने भोपाल से झारखंड के लिए रवाना होने से पहले कहा कहा, ''झारखंड में अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उस राज्य में बीजेपी की चल रही 'परिवर्तन यात्रा' को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हम वहां काम कर रहे हैं और पार्टी की 'परिवर्तन यात्रा' को भरपूर समर्थन मिल रहा है.


जब उनसे मध्य प्रदेश के बुधनी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा उपचुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी विजयी होगी. चौहान के विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर जल्द चुनाव होने की संभावना है. 


केंद्रीय कैबिनेट के कृषि से जुड़े फैसलों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ''पिछले 120 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को समर्पित सरकार ने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं. किसानों को अच्छी कीमत मिले, इसके लिए जो फैसले लिए गए हैं, उनमें से एक का हमारे तिलहन उत्पादन पर भारी प्रभाव पड़ा है.'' सरकार ने गुरुवार को घरेलू को बढ़ावा देने के लिए 10,103 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ खाद्य तेल-तिलहन पर राष्ट्रीय मिशन को मंजूरी दे दी.


ये भी पढ़ें:


रतलाम में पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्‍ली-मुंबई ट्रैक पर रेल यातातात प्रभावित