ABP Shikhar Sammelan News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. इस बीच एबीपी शिखर सम्मेलन में सिंगर रॉकी मित्तल भी पहुंचे. करीब 14 साल तक बीजेपी में रहने के बाद वो कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस के लिए कसीदे भी पढ़े. उनका मानना है कि जब तक राहुल गांधी माफ़ नहीं करेंगे तब तक वो कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे.


उन्होंने आगे कहा, ''अब मैं कांग्रेस वालों के लिए काम कर रहा हूं. कांग्रेस वालों से भी कभी पैसा नहीं लिया और ना ही किसी चुनाव के टिकट को लेकर कोई डील की.'' जब उनसे पूछा गया कि हरियाणा के अंदर क्या होने वाला है? इस पर उन्होंने कहा, ''हरियाणा के अंदर कांग्रेस आने वाली है. प्रदेश की 60 सीटों पर कांग्रेस आएगी. उन्होंने मंच पर 'मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई...' गीत भी गाया. 






14 साल तक बीजेपी के लिए काम किया- रॉकी मित्तल


शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगर रॉकी मित्तल ने कहा, ''मैंने 14 साल तक बीजेपी के लिए काम किया है. साल 2011 में मैंने बीजेपी के लिए काम करना शुरु किया था. जब पूरी दुनिया में कोई नहीं कहता था कि नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. उसके बाद मैंने बैक टू बैक बीजेपी के लिए सैकड़ों गीत गाए. मुझे लगा था कि नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. खुद मोदी जब पहली बार मुझे बुलाया तो पूछा कि आपने कैसे बोल दिया कि मैं पीएम बनने वाला हूं. उस वक्त लालकृष्ण आडवाणी जी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली पता नहीं कितने लोग लाइन में थे. 


जब उनसे पूछा गया कि किसी बीजेपी वाले ने गाना गाने के लिए कहा था या आपने अपने मन से गाना गाया? इस सवाल पर रॉकी मित्तल ने कहा, ''कृष्णपाल गुर्जर ने जो मै गाने की सीडी बनाकर ले गया था, उसे फेंक दी थी. मैंने उसे उठाया और माथे से लगाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वो रातों-रात पॉपुलर हो गई और कुछ ही दिन में नरेंद्र मोदी ने मुझे बुला लिया था. 


रॉकी मित्तल को अपने किस गाने पर है मलाल?


राहुल गांधी के मान सम्मान को कम करते हुए आपने जो इतने सारे गाने गाए, उसमें आपको किस गाने पर मलाल है? इस सवाल पर सिंगर ने कहा, ''मैंने 'सोनिया का बच्चा...अक्ल का कच्चा' ये नहीं गाना चाहिए था. 'सपनों में दिखता है मोदी, न राहुल सोता है' ये भी नहीं गाना चाहिए था. मैंने करीब 50 गीत गाए, जो नहीं गाने चाहिए थे. 


मैं जहर उगलता गया- रॉकी मित्तल


उन्होंने आगे कहा, ''मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कभी नहीं बोला. मैंने मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी के खिलाफ बोला है. मैं तो जितना जहर उगल सकता था, वो उगलता चला गया. ऐसा करने के लिए मुझे किसी ने नहीं बोला था. मैंने कभी बीजेपी को इसके लिए दोषी नहीं ठहराया था. 14 साल तक मैं बीजेपी के लिए गीत गाता रहा और कभी उनसे पैसा नहीं लिया. उसके बदले में केस और मुकदमे मिले.'' 


ये भी पढ़ें:


अरविंद केजरीवाल के जेल से आने के बाद हरियाणा में क्या है AAP की रणनीति? संदीप पाठक ने बताया पूरा प्लान