Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सिरसा सीट पर बीजेपी बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. सिरसा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रोहतास जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने पूर्व सांसद अशोक तंवर और बीजेपी के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में अपना पर्चा वापस ले लिया.


रोहतास जांगड़ा ने बीजेपी के कहने पर ही अपना नाम वापस लिया है. माना जा रहा है कि अब बीजेपी हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा को समर्थन दे सकती है.


रानियां सीट के लिए किया गया समझौता?
हरियाणा में बीजेपी ने अपनी तीसरी और आखिरी लिस्ट में रोहतास जांगड़ा के नाम का ऐलान किया था. उन्होंने अंतिम दिन ही अपना नामांकन भी भर दिया था. हालांकि, अब पार्टी के कहने पर उन्होंने नाम वापस ले लिया हा और माना जा रहा है कि गोपाल कांडा को समर्थन देने की शर्त पर हरियाणा लोकहित पार्टी रानियां सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले सकती है.


रोहतास जांगड़ा की प्रतिक्रिया
रोहतास जांगड़ा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व के आदेश पर नामांकन वापस लिया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि किस नेता को उनका समर्थन जाएगा. इसी के साथ बीजेपी के कुल 89 प्रत्याशी ही मैदान में होंगे. इसके लिए सोमवार सुबह ही बीजेपी की मीटिंग हुई थी. रोहतास जांगड़ा का कहना है कि उन्होंने पार्टी के फैसले का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है.


आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन
सोमवार (16 सितंबर) को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. वहीं, हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी. हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कई स्थानीय पार्टियां भी मैदान में हैं. इनमें आईएनएलडी, जजपा, आदि हैं. 


यह भी पढ़ें: गोपाल कांडा के बयान से खींचतान, दीपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला ने बोला हमला, BJP का जिक्र कर क्या कहा?